Breaking News

Maruti ने लॉन्च किया Ertiga का नया मॉडल

Maruti कंपनी ने Ertiga का नया मॉडल लांच किया है। कंपनी ने कार के लिमिटेड एडिशन को पेश किया है। पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों वेरिंएट में मिलने वाली अर्टिगा के नए मॉडल के एक्सटीरियर में बदलाव के साथ पेश किये हैं। दिल्ली में इसके पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 9.71 लाख रुपये है।

Maruti, लिमिटेड एडिशन के बैज

अर्टिगा के लिमिटेड एडिशन के एक्सटीरियर को तीन नए पेंट फिनिश पेश किया है। जिसमें Exquisite Maroon, Silky Grey और Superior White पेंट हैं। नए मॉडल में फॉग लैंप क्रोम फिनिशिंग भी शामिल है। कार में साइड मोल्डिंग, अलॉय व्हील, रियर स्पॉइलर पर क्रोम के साथ लिमिटेड एडिशन के बैज भी हैं।

लिमिटेड एडिशन वाली अर्टिगा की खूबियां

लिमिटेड एडिशन वाली कार में अंदर व्हाइट बॉर्डर के साथ डार्क रेड कलर के सीट कवर दिए गए है। इसके अलावा इसमें फॉक्स वुड सेंटर कंसोल, ड्युल टोन स्टीयरिंग कवर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और केबिन में एंबियेंट लाइटिंग दी है।

ये भी पढ़ें:- Nitin Gadkari : लिक्विड वेस्ट से चलेंगी बस

About Samar Saleel

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...