वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र Varanasi में रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाई ओवर की दो बीम गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। बीम गिरने के कारण कई गाड़ियां दब गयी हैं। छह क्रेन बीम को उठाने में लगी हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की सात टीमें घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य में लगी हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री Varanasi में
घटना स्थल पर पर मौजूद लोगों के अनुसार अभी तक 16 से अधिक शव निकाले जा चुके हैं जबकि कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। इस भयानक हादसे में 50 से भी अधिक लोग दबे थे।
प्रदेश सरकार इस हादसे में मृतक के परिवारीजन को 5-5 लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी।
#वाराणसी_हादसा… सभी घायलों को तत्कालिक सहायता के रूप में ₹2-2 लाख तथा मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा l हमारी सरकार पूर्ण रूप से पीड़ितों के साथ हैं हर संभव मदद की जाएगी ! @BJP4UP @BJP4India
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) May 15, 2018
सेतु निर्माण निगम की लापरवाही ने ली कई लोगों की जान
आज शाम कैंट रेलवे स्टेशन के पास सेतु निर्माण निगम की गाजीपुर निर्माण इकाई के चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर की दो बीम अचानक गिर गया। भारी बीम के गिरने से उसके नीचे 1 रोडवेज बस,1 बोलेरो, 2 कार, 1 आटोरिक्शा और 4 बाइक दब गई। हादसे का कारण सेतु निर्माण निगम के लापरवाही से किये कार्य को बताया जा रहा है। घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, सेना, पुलिस, पीएसी और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बिना रोड डायवर्जन ही रखे जा रहे स्लैब के चलते यह हादसा हुआ, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है।
@varanasipolice द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है @adgzonevaranasi @Uppolice @upcoprahul @dgpup @myogiadityanath @CMOfficeUP @PMOIndia @adgzonelucknow @digazamgarh pic.twitter.com/yepT2xxXLa
— POLICE COMMISSIONERATE VARANASI (@varanasipolice) May 15, 2018
दरअसल शाम होने की वजह से मौके पर काफी जाम लगा हुआ था। लिहाजा फ्लाईओवर गिरने के दौरान बचाव और भागने की गुंजाइश भी नहीं थी। इतनी भीड़ के होने से वहां और भी लोगों के डाब कर मरने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद होकर हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे। देर रात तक मौके से राहत और बचाव कर्मियों ने 16 से भी ज्यादा शव निकाले गए हैं।
राष्ट्रपति भवन ने जारी की शोकसंवेदना
राष्ट्रपति भवन की ओर से हादसे के बाद ट्वीट कर शोक संवेदना जारी की गई – वाराणसी में फ्लाईओवर निर्माण के स्थल पर हुई दुर्घटना के बारे में जानकर आघात पहुंचा है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य और घायलों की सहायता के सभी प्रयास किये जा रहे है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी शोकसंवेदनाएं।
वाराणसी में फ्लाईओवर निर्माण के स्थल पर हुई दुर्घटना के बारे में जानकर आघात पहुंचा है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य और घायलों की सहायता के सभी प्रयास किये जा रहे है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी शोकसंवेदनाएं – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 15, 2018
उपराष्ट्रपति-
Saddened by loss of lives in a flyover collapse in Varanasi. My heartfelt condolences to bereaved families and prayers for speedy recovery of those injured. #Varanasi @UPGovt pic.twitter.com/SZ6oaIbGmX
— Vice President of India (@VPIndia) May 15, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद ट्वीट कर गहरा दुख जताते हुए कहा कि- ”वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के कारण जीवन की हानि से बेहद दुख हुआ। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं। अधिकारियों को प्रभावित लोगों को सभी संभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। मैंने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से हादसे की स्थिति के बारे में बात की। यूपी सरकार स्थिति की निगरानी कर रही है और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीन पर काम कर रही है।
Extremely saddened by the loss of lives due to the collapse of an under-construction flyover in Varanasi. I pray that the injured recover soon. Spoke to officials and asked them to ensure all possible support to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2018
I spoke to UP CM Yogi Adityanath Ji regarding the situation due to the collapse of an under-construction flyover in Varanasi. The UP Government is monitoring the situation very closely and is working on the ground to assist the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2018
मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में कैण्ट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल के स्पैन के गिरने की दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभागों को बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिये हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ मौके पर मौजूद है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस हादसे में घायल लोगों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था तथा हर सम्भव मदद सुनिश्चित की जाए।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर दुख जताया है और उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 कुछ ही देर में वाराणसी पहुंचेंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 15, 2018
अलर्ट किए गए अस्पताल, केशव पहुंचे वाराणसी
हादसे को देखते हुए सभी अस्पतालों को प्रशासन ने अलर्ट कर दिया। दीनदयाल अस्पताल व मंडलीय चिकित्सालय में छह डाक्टरों की टीम के साथ दस स्टाफ नर्स समेत मेडिकल स्टाफ तैनात करने के साथ 15 बेड रिजर्व कर दिए गए। वहीं बीएचयू ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी वार्ड भी तुरंत बनाया गया। सूचना देकर जिले में तैनात सभी एंबुलेंस तत्काल मौके पर बुला ली गईं। इसकी कमान खुद सीएमओ ने संभाली लेकिन हादसे के दो घंटे बाद भी किसी भी फंसे व्यक्ति को नहीं निकाले जा सकने से डाक्टर लाचार स्थिति में रहे।
ओवर ब्रिज के बीम गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार तत्कालिक रूप से हर प्रकार के #राहत और #बचाव कार्य कर रही है पीड़ितों के साथ हमारी पूरी संवेदना है इस घटना के जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा @BJP4UP @BJP4India
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) May 15, 2018
#वाराणसी_हादसा… घटनास्थल पर सरकार की पूरी मुस्तैदी है घायलों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैl ईश्वर से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतकों की आत्मा को शांति तथा परिजनों को इस दुख से उबरने की सहन शक्ति प्रदान करें @BJP4UP @BJP4India
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) May 15, 2018
#वाराणसी_हादसा के तुरंत बाद #मौके_पर_सरकार …ट्रामा सेंटर सहित कई अस्पतालों में घायलों का लिया हालचाल और चिकित्सकों को हर संभव मदद व देखरेख करने का दिया निर्देश i घायलों की जुबानी सुना_ हर किसी का दिल दहल जाये ऐसा दर्दनाक हादसा था i हे परमात्मा सभी को शीघ्र स्वस्थ करें @BJP4UP pic.twitter.com/TTkFRuG3zn
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) May 15, 2018
स्थानीय लोग आए सहयोग में
फ्लाईओवर के नीचे दर्जनों लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद उनको बचाने की कोशिश शाम से ही की जा रही है। भीड़ भरा इलाका होने की वजह से प्रशासन भी लोगों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच रहा है साथ ही आपदा राहत बल भी मौके पर पहुंच कर फंसे लोगों को देर रात तक बचाने की कोशिश में लगा रहा। हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से फंसे लोगों को निकालने का क्रम भी इस दौरान बना रहा।
जानें किसने क्या कहा –
Pained to know about the loss of lives due to the collapse of an under-construction flyover in Varanasi. My deepest condolences with the bereaved families, may the injured recover soon. Have spoken to the local BJP unit to join the rescue operation and assist the people in need.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 15, 2018
We are deeply saddened by the news of the collapse of an under construction flyover in #Varanasi. Our thoughts are with the families of those who have lost their lives. We wish those who are injured a speedy recovery.
— Congress (@INCIndia) May 15, 2018
वाराणसी में पुल के हादसे में लोगों को बचाने के लिए मैं वहाँ के अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वे बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करें और सरकार से ये अपेक्षा करता हूँ कि वो केवल मुआवज़ा देकर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं भागेगी बल्कि पूरी ईमानदारी से जाँच करवायेगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 15, 2018