Breaking News

Rome Masters : नडाल की आठवीं जीत, फिर से बने विश्व नंबर वन

अलेक्सांद्र ज्वेरेव को हराकर राफेल नडाल ने आठवीं बार Rome Masters रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। नडाल ने इस तरह से क्ले कोर्ट परे खेले गये पिछले चार टूर्नामेंट में से तीन में जीत दर्ज की है।

Rome Masters : फिर से बने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी

नडाल ने तीन सेट तक चले Rome Masters मैच में 6-1, 1-6, 6-3 से जीत दर्ज की। नडाल ने पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन पिछले चैंपियन ज्वेरेव ने इसके बाद अगले 11 में नौ गेम जीतकर दूसरा सेट अपने नाम कर दिया। निर्णायक सेट में भी ज्वेरेव एक समय 3-1 से आगे चल रहे थे।

इसके बाद बारिश के कारण काफी देर तक खेल रुका रहा। नडाल ने मैच फिर से शुरु होने पर ज्वेरेव को कोई मौका नहीं दिया और लगातार पांच अंक जीतकर खिताब अपने नाम किया। इससे वह फिर से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गये हैं।

नडाल ने इस तरह से क्ले कोर्ट परे खेले गये पिछले चार टूर्नामेंट में से तीन में जीत दर्ज की है। पिछले सप्ताह नडाल के मैड्रिड मास्टर्स में डोमिनिक थीम से हारने के बाद रोजर फेडरर नंबर एक बन गये थे। अब वह फ्रेंच ओपन में 11वें खिताब के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...