स्थानीय कॉलोनीवासियों ने पार्षद की शिकायत करते हुए महापौर को बताया कि सफाई कराने की बात करने पर विरोधी पार्टी के पार्षद कहते हैं कि इस कॉलोनी से हमें वोट नही मिला है।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, April 17, 2022
लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने विवेकानंदपुरी वार्ड के कई इलाकों में रविवार को, सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण में किया। निरीक्षण के दौरान, खामियाँ मिलने पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त को फोन कर, सुपरवाइजर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। महापौर प्रातः महानगर के सेक्टर ए स्थित भामाशाह पार्क और तिकोनिया पार्क के आस-पास कॉलोनियों का निरीक्षण किया। वहाँ गंदगी की भरमार मिली साथ ही नालियाँ लाबालब कूड़े और मलवे से भरी मिली, जिसपर महापौर ने स्थानीय सुपरवाइजर राम लखन को कड़ी फटकार लगाई।
इसी दौरान, महापौर को औचक निरीक्षण करता देख कॉलोनी के स्थानीय निवासी और प्रातः मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने महापौर को बताया कि इस कॉलोनी में महीनों कोई सफाईकर्मी नही आता है। साथ ही स्थानीय कॉलोनीवासियों ने पार्षद की शिकायत करते हुए महापौर को बताया कि सफाई कराने की बात करने पर विरोधी पार्टी के पार्षद कहते हैं कि इस कॉलोनी से हमें वोट नही मिला है।
इस पर महापौर ने सुपरवाइजर को उसका धर्म याद दिलाते हुए कहा कि आप किसी पार्टी के नहीं हैं। आपको हर जगह कार्य करना है। आस-पास के क्षेत्रों में गंदगी मिलने पर महापौर ने सुपरवाइजर राम लखन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
महापौर ने जोनल सेनेटरी ऑफिसर आशीष वाजेपयी को निर्देशित किया कि कही भी सफाई के नाम पर भेदभाव न हो। सफाई में किसी का भी वर्चस्व न बनने दिया जाए। सफाई और नगर निगम द्वारा प्रदान की जा रही सेवा पर सभी का अधिकार है। इसका कड़ाई से पालन किया जाए। इसमे लापरवाही करने पर बीट इंचार्ज और सुपरवाइजर जिम्मेदार होंगे, जिनपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।