Breaking News

इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के इन लोगों की बढ़ी मुश्किलें

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत , तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर  और सहायक कोच प्रवीण आमरे  पर इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया गया है.

पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. ठाकुर पर 50 प्रतिशत का जुर्माना और आमरे पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है और साथ ही उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है.

आईपीएल-2022 में शुक्रवार को दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले गए मैच का है. आईपीएल ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

दरअसल, 20वें ओवर की तीसरी गेंद राजस्थान के गेंदाबाज ओबेड मैकॉय ने फुल टॉस फेंकी थी. इस पर दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पावेल ने छक्का मार दिया था.

इस बात से पंत नाराज थे और वह बाउंड्री के बाहर खड़े चौथे अंपायर से बहस कर रहे थे. उनके साथ थे ठाकुर. आमरे एक कदम आगे बढ़ते हुए मैदान में ही आ गए थे और अंपायरों से बहस करने लगे थे.

 

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...