लखनऊ- राजधानी के अलीगंज केंद्रीय विध्यालय के जीव विज्ञान के शिक्षक सुशील कुमार को वर्ष 2016-17 का राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रकाश संसलेषण के क्षेत्र मे प्रमुख शोधकर्ता एलिनाईस विश्वविध्यालय यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के प्रोफेसर गोविंद व नार्थ ईस्टर्न विश्वविध्यालय की प्रोफेसर पदमश्री वीणा टंडन व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी इलाहाबाद मे कार्यरत बायो टेक्नालजी व बायो इन्फॉर्ममेटिक के क्षेत्र की विश्वविख्यात वैज्ञानिक श्रीमती कृष्णा मिश्रा , आनरेरी प्रोफेसर स। बी एम आर संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल संस्थान लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया ।
केंद्रीय विध्यालय अलीगंज शाखा की प्राचार्या संगीता यादव ने बताया की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1928 मे रमन प्रभाव की खोज होने की उपलक्ष्क मे पूरे देश के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों मे विज्ञान के प्रति छात्रों की अभिरुचि को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है ,