कोतवाली निरीक्षक सुजीत वर्मा बताया कि शासन व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले काफी दिनों से पकड़ी गयी 2974 लीटर एवं 2426 क्वार्टर अवैघ शराब जिसकी कीमत 1692040 रूपए थी, माल खाने में रखी हुई थी।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, May 12, 2022
बिधूना। कोतवाली बिधूना के माल खाने में पिछले काफी दिनों से रखी करीब 1692040 रूपए कीमत की अवैध शराब का न्यायालय का आदेश मिलने के बाद, मालखाने में रखी शराब को जेसीबी से गड़ढा खोदकर उसमें डालकर नष्ट कर दिया गया।
कोतवाली निरीक्षक सुजीत वर्मा बताया कि शासन व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले काफी दिनों से पकड़ी गयी 2974 लीटर एवं 2426 क्वार्टर अवैघ शराब जिसकी कीमत 1692040 रूपए थी, माल खाने में रखी हुई थी।
उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुरूप थानों को अत्यधिक स्वच्छ व सुविधाजनक बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में माल खाने में रखी अवैध शराब के निस्तारण हेतु थाना परिसर में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर सभी शराब को उसमें दबवाकर उसको नष्ट कर दिया गया है।
रिपोर्ट – अनुपमा सेंगर