Breaking News

भीषण गर्मी में प्लेल्टेंट्स और रक्त की मांग के चलते ‘केआरके ब्लड प्रीमियर लीग – सीजन 2’ का शुभारंभ

⚫हर रक्तदान पर लगेंगे चौके और छक्के
⚫खेल का मैदान होंगे ब्लड बैंक

वाराणसी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब, वाराणसी ने उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल  आनन्दी बेन पटेल के आह्वान पर, वाराणसी में इस बार भी के आर के ने कमर कस लिया है। गुरुवार को, काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब कोर कमेटी की बैठक, भेलूपुर कार्यालय में अध्यक्ष नीरज पारिख की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में सचिव राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम की डिटेल्स को रखा। कोषाध्यक्ष धीरज मल एवं सहसचिव नमित पारिख ने बताया की इस कार्यक्रम की रूपरेखा संरक्षक केशव जालान, सेंचुरियन प्रदीप इसरानी एवं निधि के मार्गदर्शन में बनाई गई है।

भीषण गर्मी में प्लेल्टेंट्स और रक्त की मांग के चलते ‘केआरके ब्लड प्रीमियर लीग – सीजन 2’ का शुभारंभ

इस भीषण गर्मी में प्लेल्टेंट्स और रक्त की मांग को देखते हुए पुनः ब्लड प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ किया गया है। मई, जून और जुलाई माह में जरूरत अधिक और रक्तदान कम न हो इस लिए सीजन – 2 का उद्घाटन 01 मई को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में किया गया।

इस बार खेल के मैदान इस प्रकार है, होमी भाभा कैंसर ब्लड बैंक, महामना कैंसर ब्लड बैंक, आई एम एस बी एच यू ब्लड बैंक, बी एच यू ट्रामा ब्लड बैंक, पी डी डी यू ब्लड बैंक, एस एस पीजी ब्लड बैंक के अलावे आई एम ए ब्लड बैंक भी होगा। पार्टिसिपेट करने वाली संस्थाओं में भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बहु बेटी कुटुम्ब, शिवन्या फाउंडेशन- भदोही, मिर्जापुर ब्लड डोनर्स क्लब – मिर्जापुर, प्रयास फाउंडेशन – रेणुकूट, यूथ हॉस्टल – गोंडा, ब्लड कमांडो – लखनऊ ने अपनी मौखिक सहमति प्रदान किया है। बैठक में कोर सदस्य शिवम गुप्ता , प्रशांत गुप्ता,अध्यक्ष नीरज पारिख, सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष धीरज मल्ल, सहसचिव नमित पारिख, संरक्षक सेंचुरियन प्रदीप इसरानी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

खेल का नियम-
1.उत्तर प्रदेश की कोई भी रक्तदान संस्था इस खेल में भाग ले सकती है।
2. वाराणसी के बाहर रक्तदान करने वाली संस्थाओं का खेल मैदान सरकारी ब्लड बैंक हो तो अच्छा होगा।
3. पहली बार रक्तदान करने वाले को 6 रन
4. कपल डोनेशन पर 20 रन
5. SDP पहली बार डोनेशन पर 20 रन
6. पिता पुत्र, भाई बहन, पिता पुत्री, माता पुत्र, माता पुत्री, जीजा साला, एक साथ रक्तदान करते है तो 20 रन
7. SDP रेग्युलर डोनर्स 15 रन

 

About reporter

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...