बहराइच. होली के त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अजय दीप सिंह ने जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। उन्होंने होली त्यौहार के अवसर पर 12 व 13 मार्च को जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों के रूप में तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में कानून एव शान्ति व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। उन्होंने आम जनता से किसी भी प्रकार की विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर जिला मजिस्ट्रेट के मो.न. 9454417535, पुलिस अधीक्षक के मो.न. 9454400259 एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट के मो.न.9454417606 पर यथास्थिति से अवगत कराने के साथ-साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित ई-गवर्नेंस सेल में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05252-233471 तथा टोल फ्री नम्बर 18001805260 पर भी सूचित करने की अपील।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नगर क्षेत्र अन्तर्गत बशीरगंज के लिए उपायुक्त (श्रम रोजगार) मनरेगा वीरेन्द्र सिंह मो.नं. 9415085949 व स.च.अ. अविनाश कुमार पाण्डेय मो.नं. 9415185831, छावनी चैराहा के लिए पीडी डीआरडीए रजत यादव मो.नं. 9454464803 व सहायक चकबन्दी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद मो.नं. 9453279936, अग्रसेन तिराहा व धनकुट्टीपुरा के लिए उप निदेशक कृषि प्रसार अनिल कुमार सागर मो.नं. 9415182427 व जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव मो.नं. 9454948744, गुदड़ी के लिए डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश मो.नं. 8765942735 व लोनिवि,(प्रा.खं) सहायक अभियन्ता यूपी यादव मो.नं 9451604929, पीपल तिराहा के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह मो.नं. 9415175930 तथा ट्रान्सफार्मर तिराहा, मो. काजीपुरा निकट जामा मस्जिद के लिए डिप्टी कलेक्टर राम नरायन मो.नं 9415936423 व जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव मो.नं. 9454692334 को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।
इसी प्रकार मो. सुफीपुरा के लिए जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार मो.नं. 8765213797, घंटाघर से छावनी चैराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित (मजार खंजर शहीद) के लिए जिला गन्ना अधिकारी राम किशुन मो.नं. 9918401330, वजीरबाग के लिए सहायक चकबन्दी अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव मो.नं. 9453386573, घंटाघर के लिए लो.नि.वि.,(प्रा.खं.) सहायक अभियन्ता वी.पी. यादव मो.नं. 9415566884 व सहायक चकबन्दी अधिकारी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव मो.नं. 7379885153, नानपारा मस्जिद के लिए जिला सहा0निब0सह0समितियां नवीन चन्द्र शुक्ल मो.नं. 9415566046, अस्पताल चैराहा के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति सिंह मो.नं. 7607805718 व जिला विकलांग जन अधिकारी अशोक कुमार गौतम मो.नं. 8090919475 तथा सलारगंज के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह मो.नं. 9450451956 को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।
इसी प्रकार बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रकाश सिंह मो.नं. 9919101455 पानीटंकी चैराहा से डिग्री कालेज चैराहा होते हुए रोडवेज, घंटाघर, छावनी चैराहा, डिगिहा तिराहा एवं अस्पताल चैराहा तक व डिप्टी कलेक्टर मंगलेश दूबे मो.नं. 9415068042 एवं तहसीलदार सदर आर.के. वर्मा मो.नं 9454416038 पानी टंकी चैराहे से अपस्ताल चैराहा, अग्रसेन चैराहा, छावनी चैराहा, चाॅदपुरा-झिंगहाघाट होते हुए वशीरगंज चैराहे तक कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत भ्रमणशील रहेगें तथा नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक से बराबर समन्वय बनाये रखेगें। छावनी चैराहा से गुलामअलीपुरा होते हुए बख्शीपुरा तक कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार मो.नं. 7605578891 व उपायुक्त (स्वतः रोजगार) राजेश कुमार जायसवाल मो.नं. 941517595, डिगिहा तिराहे से शिवनगर तिराहा होते हुए पानी टंकी चैराहे तक के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव कुमार बघेल मो.नं. 9412011112, घंटाघर से वशीरगंज चैराहे तक के लिए जिला आबकारी अधिकारी मो.नं. 9454465643 तथा के0डी0सी0 चैराहे से बंजारी मोड़ होते हुए सरस्वती नगर तक के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमर कान्त सिंह मो.नं. 9453004135 को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत ब्लाक तजवापुर व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र बौण्डी के लिए बीडीओ तजवापुर अमित कुमार मिश्र मो.नं. 9454464812 व 8574715168, ब्लाक चित्तौरा के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए बीडीओ चित्तौरा सुशील कुमार अग्रहरि मो.नं. 9454464810 व 9506156054, ब्लाक शिवपुर व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर हरिश्चन्द्र मो.नं. 9454464808 व 7599268051, ब्लाक बलहा व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र नानपारा के लिए बीडीओ बलहा कृष्ण कुमार मिश्रा मो.नं. 9454464807 व 8795006590, ब्लाक व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज सुशील कुमार श्रीवास्तव मो.नं. 9454464806 व 9455027187 तथा ब्लाक मिहींपुरवा व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मोतीपुर के लिए बीडीओ मिहींपुरवा चन्द्रशेखर मो.नं. 9454464805 व 8765786170 को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।
इसी प्रकार ब्लाक जरवल व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र जरवल रोड़ के लिए बीडीओ जरवल सरयू प्रसाद मो.नं. 9454464816 व 9473584331, ब्लाक व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र हुजूरपुर के लिए बीडीओ हुजूरपुर तेजवन्त सिंह मो.नं. 9454464814 व 9415171948, ब्लाक व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया सुशील कुमार पाण्डेय मो.नं. 9454464809 व 9415849695, ब्लाक व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज राजा राम यादव मो.नं. 9454464817 व 9628663648, ब्लाक महसी व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र हरदी के लिए बीडीओ महसी राम अवतार मो.नं. 9454464811, ब्लाक व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र फखरपुर के लिए बीडीओ फखरपुर महाबीर प्रसाद मो.नं. 9454464813 व 9935472001, ब्लाक व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र पयागपुर के लिए बीडीओ पयागपुर यादवेन्द्र सिंह मो.नं. 9454464818 व 9453347908 तथा ब्लाक व सम्पूर्ण थाना क्षेत्र कैसरगंज व गण्डारा के लिए बीडीओ कैसरगंज विजय शंकर मो.नं. 9454464815 व 9412376343 को मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।