- Published by- @MrAnshulGaurav
- Saturday, July 09, 2022
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गये। बीए तृतीय वर्ष की 40 छात्राओं ने मिस नवयुग के लिए मंच पर आकर अपना परिचय दिया। सभी भारतीय परिधान साड़ी में रैम्प वाक करती हुई आईं। दूसरे राउंड में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए कविता, नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किये। अंतिम राउंड में निर्णायक मंडल द्वारा प्रश्नों के उत्तर देने वाली पांच छात्राओं को चुना गया।
अंत में प्राचार्या द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर द्वारा निधि सिंह को मिस नवयुग का खिताब मिला। प्रथम रनर अप सविता उपाध्याय एवं द्वितीय रनरप शशि त्रिवेदी को मिला। इसके अतिरिक्त मिस वेल ड्रेस सची सिंह एवं मिस चार्मिंग का खिताब श्रद्धा को दिया गया। सभी विजेताओं को प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने शुभकामनाएँ दी।
निर्णायक मंडल में डा. सृष्टि श्रीवास्तव,मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढी, डा. सुनीता सिंह उपस्थित रहीं। सांस्कृतिक समिति की डा. सीमा सरकार, डा. सीमा पांडेय और डा. अपूर्वा अवस्थी भी उपस्थित रहीं। हिन्दी विभाग, इतिहास, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेज़ी समाजशास्त्र विभागों की प्रवक्ताओं की उपस्थिति ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
दया शंकर चौधरी।