Breaking News

म्यूनिख में मोदी मोदी की गूंज

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

मोदी मोदी की गूंज भारत तक सीमित नहीं है. नरेन्द्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है. विश्वस्तरीय सर्वेक्षण में यह तथ्य प्रमाणित हुआ है. मोदी की विदेश यात्राओं में इसकी झलक भी मिलती है. वह जी 7 सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी यात्रा पर गए थे. यहां आयोजित एक कार्यक्रम शामिल होने यूरोप के अनेक देशों से भारतीय पहुँचे थे. यहां भी वही चिरपरिचित दृश्य. सभा स्थल मोदी मोदी के उद्घोष से गूंज रहा था.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मलेन को संबोधित किया. यहां उपस्थित नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर इस संगठन का विशेष महत्त्व है. क्योंकि इसमें सभी विकसित देश शामिल है. जी 7 में कनाडा,फ्रांस,जर्मनी, इटली,जापान,ब्रिटेन और अमरीका शामिल हैं.जर्मनी के विशेष आमन्त्रण पर नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल हुए.इसके सदस्य देशों ने विकास तो बहुत किया, लेकिन इनकी सभ्यता और विरासत में वसुधा और मानव मात्र के कल्यान का चिंतन नहीं रहा है.

इसलिए इन देशों को विकास की कीमत चुकानी पड़ रही है. पर्यावरण का संकट बढ़ रहा है. आतंक और युद्ध की समस्या है. नरेन्द्र मोदी ने यहां भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रकृति के संरक्षण और विश्व शांति का संदेश दिया. शिखर सम्मेलन में मोदी के विचारों को बहुत महत्त्व दिया गया. विकसित देशों को अपनी सामाजिक और पर्यावरण संबन्धी समस्या से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है. भारतीय चिंतन से ही इनका समाधान सम्भवत है. कुछ दिन पहले ही इन देशों में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. य़ह भी मानव मानव कल्याण की भारतीय धरोहर है. जिसके प्रति दुनिया में आकर्षण बढ़ रहा है. नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों भारतीय प्रयासों का उल्लेख किया.

उन्होंने सम्मेलन के जलवायु ऊर्जा और स्वास्थ्य से जुड़े सत्र को संबोधित किया.कहा कि हरित विकास,स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भारत उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. उर्जा हासिल करना केवल अमीरों का विशेषाधिकार नहीं बल्कि एक गरीब परिवार का भी ऊर्जा पर बराबर का हक है। यह धारणा गलत है कि गरीब देश और गरीब लोग पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। भारत का हजारों वर्षों का इतिहास इस सोच का पूर्ण रूप से खंडन करता है.

प्राचीन भारत ने अपार समृद्धि का समय देखा है। फिर हमने आपदा से भरी गुलामी की सदियां भी सहा है. आज स्वतन्त्र भारत पूरे विश्व में सबसे तेजी से विकास करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन इस पूरे कालखंड में भारत ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रत्ती भर भी कम नहीं होने दिया। भारत में विश्व की सत्रह प्रतिशत आबादी रहती है। इसके बावजूद विश्व में कार्बन उत्सर्जन में भारत की भागीदारी केवल पांच प्रतिशत है। इसका मूल कारण हमारी जीवनशैली है।

यह शैली प्रकृति के साथ सह-सस्तित्व के सिद्धांत पर आधारित है.शिखर सम्मेलन में शामिल नेता यूक्रेन युद्ध,खाद्य सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। इसके पहले नरेन्द्र मोदी का जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने स्वागत किया. नरेन्द्र मोदी ने सम्मेलन स्थल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन,फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मुलाकात की.

नरेन्द्र मोदी सम्मेलन के मंच पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात कर रहे थे। उसी समय वहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पहुंचे थे। उस समय मंच पर दुनिया के कई देशों के प्रमुख मौजूद थे, किन्तु बाइडेन सबको पीछे छोड़कर मोदी के पास पहुंचे। बाइडेन ने पीछे से मोदी के कंधे पर हाथ रखा तो मोदी ने ट्रूडो से हो रही बातचीत को अल्पविराम दिया और पीछे मुड़कर देखा। इसके बाद बाइडेन व मोदी ने गर्मजोशी से एक दूसरे से हाथ मिलाया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ और खूब वायरल भी हुआ। इससे पहले जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।

शिखर सम्मेलन में दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के नेताओं ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण, खाद्य सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबले सहित विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन स्थल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन,फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों,कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो,जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज,दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयन के साथ द्विपक्षीय संवाद किया. गत माह जापान में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और बाइडन के बीच मुलाकात हुई थी.

जर्मनी में भी दोनों नेताओं के बीच उपयोगी वार्ता हुई. नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने वैश्विक हितों के लिए द्विपक्षीय मित्रवत संबंधों को और मजबूत करने तथा आपसी रणनीतिक साझेदारी को गति प्रदान करने को लेकर सहमति जताई। इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मुलाकात। दोनों नेताओं ने चाय पर विभिन्न द्विपक्षीय तथा वैश्विक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और व्यापार और निवेश, खाद्य सुरक्षा,रक्षा, फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की आवश्यकता की पुष्टि की.

प्रधानमंत्री ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन से मुलाकात के दौरान व्यापार,निवेश, प्रौद्योगिकी और जलवायु कार्रवाई में भारत यूरोपीय संघ के सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार के तरीकों पर चर्चा की। नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के म्यूनिख में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में आज एक मजबूत सरकार है। ऐसी सरकार निर्णायक फैसले कर सकती है. देशवासियों में भरोसा है कि उनका पैसा देश की विकास यात्रा में ईमानदारी से खर्च हो रहा है.

आज भारत विश्व की चुनौतियों का रोना नहीं रोता। भारत चुनौतियों के समाधान करने में योगदान करता है। भारत की इसी क्षमता और सामर्थ्य का परिणाम है कि दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। भारत में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख किया। अतीत में पीछे रहने के बावजूद चौथी क्रांति में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है. आज भारत के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। आज भारत का लगभग हर गांव,सड़क मार्ग से जुड़ चुका है। आज भारत के निन्यानवे प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास क्लीन कुकिंग के लिए गैस कनेक्शन है। आज भारत का हर परिवार बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। भारत ने दिखाया है कि इतने विशाल और इतनी विविधता भरे देश में डेमोक्रेसी कितने बेहतर तरीके से डिलिवर कर रही है। करोड़ों भारतीयों ने मिलकर अभूतपूर्व लक्ष्य हासिल किए हैं. यहां से नरेन्द्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात पहुँचे. वहां के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से शोक व्यक्त किया. पिछले
महीने उनका निधन हो गया था।

About reporter

Check Also

लखनऊ पूर्व विधानसभा के लिए ओपी श्रीवास्तव ने किया नामंकन

लखनऊ(ब्यूरो)। भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने लखनऊ पूर्व विधासभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव ...