Breaking News

सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज फिर दिखा बड़ा बदलाव, फटाफट यहाँ करें चेक

र्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां  सस्ते रेट पर खुला तो चांदी थोड़ी महंगी हो गई है।जहां 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला 10 ग्राम सोना 297 रुपये सस्ता हो गया है.

आज इसकी कीमत 50566 रुपये है, बीते दिन शाम को यह 50863 पर बंद हुआ था. वहीं, एक किलो चांदी में आज 839 रुपये की उछाल दर्ज की गई है. यह आज 56776 रुपये में मिल रही, जबकि सोमवार शाम को 55937 रुपये पर बंद हुई थी.मंगलवार को 24 कैरेट सोना 50566 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद भाव से 297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

 चांदी 839 रुपये चढ़कर 56776 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5688 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19232 रुपये सस्ती है।750 प्योरिटी वाला सोना 223 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 174 रुपये सस्ता हुआ है. हालांकि, प्रति किलो चांदी आज 839 रुपये महंगी हुई है.

जानिए सोने-चांदी का भाव

शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50566
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50364
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916

46318

सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37924
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29581
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 56776

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...