Breaking News

यूपी में आज मनाई जाएगी भैया दूज और गोवर्धन पूजा, सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

दिवाली के बाद कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को गोवर्धन का पर्व मनाया जाएगा। मथुरा-वृंदावन समेत देशभर में गोवर्धन पूजा के साथ मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद बांटा जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भैया दूज और गोवर्धन पूजा की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है और सभी के लिए मंगल कामना की है।

कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि 25 अक्टूबर की शाम 4:37 बजे प्रारंभ हुई थी, जो 26 अक्टूबर को दोपहर 3.35 बजे तक रहेगी। वहीं, कार्तिकशुक्ल द्वितीया को भैया दूज का पर्व मनाया जाएगा।गोवर्धन पर्व पर इस बार स्वाति नक्षत्र का अद्भुत संयोग बन रहा है।

सीएम योगी ने  ट्वीट कर कहा कि भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक, सनातन परंपरा के वाहक, पावन पर्व ‘भैया दूज’ की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।

आज  मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद बनाकर भगवान को भोग अर्पित किया जाता है। इसके बाद उस प्रसाद को श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है।कार्तिक शुक्ल द्वितीया 26 अक्टूबर को दोपहर 3.35 बजे से 27 अक्टूबर दोपहर 2.12 बजे तक रहेगी।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में हॉबी क्लासेज से हो रहा छात्रों का सर्वांगीण विकास

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प में विभिन्न ...