Breaking News

शिक्षा है हमारा अधिकार, बालश्रम नहीं स्वीकार, नारे के साथ निकली रैली

फिरोजाबाद। बाल श्रम बंद करो जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा के द्वारा एक रैली निकाली गई। रैली सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल बोधाश्रम से प्रारम्भ होकर कबीर नगर भगवान नगर,सैनिक नगर होती हुई अंबेडकर पार्क पर संपन्न हुई।रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस मौके पर दिशा संस्था की #बाल_सुरक्षा कोर्डिनेटर रेखा वर्मा ने कहा कि बाल श्रम जागरूकता अभियान एक महीने तक चलेगा इसके अंतर्गत नगर की 30 बस्तियों में रेलिया का आयोजन एवं 56 वार्डों में मोबाइल बन के द्वारा बालश्रम जन जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा रैली के समापन स्थल पर बच्चों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। रैली में संगम लोकसंघ की महिलाएं, प्रगति युवा ट्रस्ट के युवा एवं किशोरी समूह की युवतियों ने भाग लिया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. दुर्गेश यादव ने कहा कि भारत सरकार ने राइट टू एजुकेशन एक्ट के अंतर्गत सभी को अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया है इसके साथ ही बाल श्रम को प्रतिबंधित करते हुए इसे अपराध घोषित किया है इसलिए बाल श्रम के प्रति जन जागरूकता होना आवश्यक है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेविका रमा भदौरिया, अनुपम शर्मा, अवधेश जादौन, बिंदु सविता, स्नेहलता, शकुंतला, आस्था सक्सेना, सुमित्रा शंखवार, हनुमंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...