औरैया। जिले के सदर क्षेत्र में मानसूनी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो किशोरियां गंभीर रूप से हताहत हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदर क्षेत्र के गांव अजनपुर के मजरा लुधपुरा में एक किसान के खेत में धान रोपाई का काम चल रहा था जिसमें महिला व पुरूष मजदूर धान रोपाई का काम कर रहे थे।
बताया कि इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गयी और दिन में करीब एक बजे अचानक तेज आवाज के साथ खेत में आकाशीय बिजली आ गिरी जिसकी चपेट में आकर उक्त गांव निवासी नन्हीं देवी (49), नन्दनी (15) व डोली (18) गंभीर रूप से हताहत हो गयीं।
आनन-फानन परिजनों ने उन्हें 50 शैय्यायुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने नन्हीं देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि नन्दनी को मेडीकल यूनीवर्सिटी सैंफई के लिए रेफर कर दिया जबकि डोली का उपचार वहीं शुरू कर दिया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नन्हीं देवी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर