रायबरेली। अटौरा बुजुर्ग के किसान विद्यालय में आगामी 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक भव्य श्रीमद् #भागवत कथा का आयोजन श्री फाउंडेशन के द्वारा किया जायेगा। इस आयोजन की शुरुआत रविवार को भव्य कलश यात्रा से की गई। कलश यात्रा में लगभग 501 औरतों ने सर पर कलश व नारियल रखकर विभिन्न मंदिरों से होकर पंडाल तक यात्रा निकली।
अन्य खबर –अज्ञात शवों की कब्रगाह बन रहा रायबरेली, चालू माह के हर तीसरे दिन मिल रहा अज्ञात शव….संशय में पुलिस असमंजस में कानून!
इसकी अगुवाई श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन कर्ता समाजसेवी श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी व उनकी पत्नी श्री फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा द्विवेदी ने की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन रविवार से शुरू हो गया है। कलश यात्रा के बाद आज से स्वामी स्वात्मानंद भक्तों को श्रीमद् भागवत की कथा का रसपान कराएंगे।
रिपोर्ट-हर्षित द्विवेदी