Breaking News

डा दिनेश शर्मा ने किया बीएसएनवी पीजी कॉलेज की 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

लखनऊ बीएसएनवी पीजी कॉलेज की 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को एनआर स्टेडियम में किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा (पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी भी ली।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में कड़ी मेहनत करने की सीख दी। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भारत को खेल महाशक्ति बनाने का सपना तभी सच हो सकता है, जब स्कूल व कॉलेजों में खेलों को बढ़ावा दिया जाये। उस दिशा में बीएसएनवी पीजी कॉलेज का यह आयोजन एक सराहनीय कदम है।

इसे भी पढ़ें – डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के 5 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट

मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा ने पहले दिन के पदक विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। बीएसएनवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो रमेश धर द्विवेदी ने इस मौके पर बीएसएनवी कॉलेज के खेलकूद के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे यहां लगातार खेल सुविधाओं का विकास हो रहा है और ये सिलसिला आने वाले समय में भी सतत चलता रहेगा।

समारोह में प्रो मंजुला उपाध्याय, प्राचार्य नवयुग कन्या महाविद्यालय, प्रो सपना वर्मा प्राचार्य नारी शिक्षा निकेतन , प्रो रचना श्रीवास्तव प्राचार्य एपी सेन कॉलेज, प्रो अंशु केडिया प्राचार्य खुन खुनजी कॉलेज एवं डॉ मनोज पांडेय अध्यक्ष लुआकटा के साथ साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की गरिमायुक्त उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें – बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान

इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी प्रोफेसर नरेंद्र कुमार अवस्थी ने उपस्थित अतिथिगणों का आभार जताया। पहले दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे-

  • पुरुष 800 मी.दौड़ में बीए प्रथम वर्ष के रंजीत पाठक ने पहला स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में बीए प्रथम वर्ष के विवेक दुबे को दूसराव बीएससी द्वितीय वर्ष के गौरव जोशी को तीसरा स्थान मिला।
  • पुरुष शॉटपुट में बीए द्वितीय वर्ष के अंकज नाथ पहले व विशाल कुमार दूसरे एवं बीए प्रथम वर्ष के विनीत पाल तीसरे स्थान पर रहे।
  • महिला शॉटपुट में बीएससी तृतीय वर्ष की साक्षी सिंह पहले, एमएससी प्रथम वर्ष की उन्नति रावत दूसरे व बीए प्रथम वर्ष की खुशबू बानो तीसरे स्थान पर रही।
  • पुरुष हाई जंप में शिवम शर्मा को पहला, नितिश सिंह को दूसरा व विशाल यादव को तीसरा स्थान मिला।
  • महिला हाई जंप में बीए प्रथम वर्ष की सुमन पाल को पहला, बीए तृतीय वर्ष की शालिनी सिंह को दूसरा व बीएससी तृतीय वर्ष की सारिका को तीसरा स्थान मिला।
  • पुरुष 1500 मी.दौड़ में बीएससी द्वितीय वर्ष के शुभम मिश्रा को पहला, बीए प्रथम वर्ष के देवेंद्र सिंह को दूसरा व बीए तृतीय वर्ष को उमेश कुमार को तीसरा स्थान मिला।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...