लखनऊ। भाषा विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कराई गई प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत आज 6 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ। कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में मुख्य भूमिका व्यवसाय प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सैयद हैदर अली एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रो एसके त्रिवेदी ने निभायी। इन विद्यार्थियों का चयन यू सर्टिफाई कम्पनी में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के पद पर हुआ है।
कम्पनी के एचआर रोहित कुमार एवं प्रवाल शुक्ला ने बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बीसीए एवं एमसीए विद्यार्थियों का तकनीकी परीक्षण, समूह चर्चा एव इंटरव्यू लिया, जिसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस से अब्दुल हदी, अलमिन, ज़हरा रिजवी एवं ज़ैद तथा एमसीए से राहत और बीसीए से दानिश को चयनित किया गया। इन सभी विद्यार्थियों का चयन 4.2 लाख के पैकेज पर हुआ है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में 14.40LPA के पैकेज पर प्लेसमेंट्स की जबरदस्त कामयाबी
ड्राइव को आयोजित करने में कंप्यूटर साइंस विभाग के इंचार्ज तसलीम जमाल, शान-ए- फ़ातिमा, डॉ सुमन कुमार मिश्रा एवं साईमा अलीम का विशेष योगदान रहा।