Breaking News

Kia Seltos के बाद कंपनी ला रही है ये प्रीमियम सिडान कार

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने इसी वर्ष भारतीय मार्केट में अपने सफर की आरंभ की थी. कंपनी ने यहां के मार्केट में अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लांच किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अब कंपनी अपनी नयी सिडान कार Optima को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है.

Kia Optima K5 को अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसके हिंदुस्तान आने पर अभी संशय बना हुआ है, इसके बारें में आधिकारिक तौर पर घोषणा होनी बाकी है. Kia K5 में कंपनी नए स्मार्ट स्ट्रीम पेट्रोल इंजन का विकल्प देगी. नयी जनरेशन Kia Optima/K5 सिडान पहले से ज्यादा बोल्ड होने के साथ-साथ कई नयी टेक्नॉलाजी से भी लैस होगी.

एक्सटीरियर: K5 के फ्रंट में ‘टाइगर नोज इवॉलूशन’ का प्रयोग देखने को मिलता है ,इस कार की लंबाई 4,905 mm, चौड़ाई 1,860 mm रखी गई है. कार के व्हीलबेस को भी बढ़ाकर 2,850 mm कर दिया गया है. सुन्दर क्रीच लाइन व खास कूपे लुक के चलते ये कार लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगी.

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...