ताइवान के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है वहीं 15 अन्य घायल हो गए हैं। दुर्घटना सोमवार को हुई है लेकिन अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
इसे भी पढ़ें :-Kerela Flood : राजनाथ ने दी 100 करोड़ की मदद
ताइवान के न्यू ताइपे सिटी में
मिली जानकारी के अनुसार ताइवान के न्यू ताइपे सिटी के एक अस्पताल के सातवें माले पर लगी आग तेजी से बढ़ी और इसके कारण 9 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि आग चलित बेड में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। शहर के उत्तरी इलाके में बने वीफू नाम के अस्पताल में सोमवार तड़के 4 बजे आग लग गई। सूचना के बाद राहत और बचाव दल ने 33 मरीजों और 3 स्टाफ मेंबर्स को वहां से निकाला। घटना में घायल हुए लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें :- नहीं रहे पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी
इसे भी पढ़ें :- गाजीपुर पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार