मुंबई। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे। बीसीसीआई ने पोवार को ये जिम्मेदारी सौंपी है। वो तीस नवंबर, 2018 तक ये कोच रहेंगे।
महिला क्रिकेट टीम के
महिला क्रिकेट टीम के सितंबर में होने वाले श्रीलंका दौरे पर पोवार बतौर कोच भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले द्विपक्षीय सीरीज और इसी साल नवंबर में होने वाले ज्-20 वर्ल्ड कप में भी वो टीम के साथ रहेंगे।
इससे पहले तुषार अरोठे भारतीय महिला टीम के कोच थे। लेकिन निजी कारणों से उन्होंने पिछले महीने ये जिम्मेदारी छोड़ दी। पिछले डेढ़ साल में पोवार टीम के तीसरे कोच हैं। तुषार से पहले पूर्णिमा राव के कंधों पर ये जिम्मेदारी थी। मगर उन्हें भी 2017 महिला वर्ल्ड कप से पहले हटा दिया गया था।
ये भी पढ़ें :-बाहरी कारणों से रुपए में आई है गिरावट