Breaking News

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया जा रहा “आपरेशन जीवन रेखा एवं आपरेशन आमानत”

लखनऊ। यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ तत्पर रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत गत दिवसो में मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर आपरेशन “नन्हे फरिश्ते” एवं आपरेशन “अमानत” का संचालन करते हुए इसके तहत विभिन्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

उनमें से प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार है

किसी यात्री का एक बैग 29 नवम्बर को गाड़ी संख्या 22356 में सामान ज्यादा होने के कारण छूट गया था। जिसे तुरंत रेसुब सुल्तानपुर द्वारा हेल्पलाइन की सूचना पर ट्रेन से उतार कर पोस्ट पर लाया गया। इस सम्बन्ध में 21 दिसम्बर 22 को एक व्यक्ति आया जिसने अपना नाम नीतीश सिंह चौहान पुत्र राजकुमार सिंह चौहान ने बताया की उसके सम्बन्धी का सामान जो ट्रेन में छूट गया था, लेने के लिए वो आया है जिन्होंने सामान के संबंध में जानकारी सही पाए जाने पर कंबल बैग को सही सलामत नीतीश सिंह चौहान पुत्र राजकुमार सिंह चौहान निवासी ग्राम महुआ थाना कोरोकुइयां जिला शाहजहांपुर को सही सलामत सुपुर्द किया गया।

समुद्री डकैती रोधी विधेयक_2022 कानून के लिए सभी दलों और सदस्यों का व्यापक समर्थन

गाडी सं 12391 श्रमजीवी एक्स प्लेटफार्म संख्या 03 से 21 दिसम्बर को रवाना हो रही थी उसी समय गाडी में चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति नीचे गिर गया और घायल हो गया था जिसे ऑन डियूटी तैनात रेल सुरक्षा बल द्वारा मौके पर उसको स्टेचर पर लिटा कर जिला अस्पताल ले जाया गया उक्त घायल व्यक्ति ने अपना नाम इन्द्रपाल यादव पुत्र रामपति उम्र 56 वर्ष निवासी गाव चांदा थाना चादा जिला सुल्तानपुर बताया।

माघ मेला 2023 की तैयारी को लेकर आज रिजर्व पुलिस लाइन्स में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जिसने सुल्तानपुर से नई दिल्ली के लिए टिकट लिया था, उक्त घायल व्यक्ति को अधिक चोट लगने के कारण लखनऊ के लिए रैफर किया गया तथा उसके परिजन मौके पर जिला अस्पताल में उपस्थित रहे। उक्त घायल व्यक्ति व उसके परिजन द्वारा हेड ऑन डियूटी तैनात रेल सुरक्षा बल कर्मचारियों को धन्यवाद दियां तथा रेल सुरक्षा बल के योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...