Breaking News

शोध छात्रा शिल्पा नंदन ने “मच्छर की विभिन्न प्रजातियों के जिलेवार सर्वेक्षण” विषय पर दिया व्याख्यान

 लखनऊ। वाइटल (Vitals) जूलॉजिकल सोसाइटी, प्राणि विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शोध छात्रों द्वारा संचालित संस्था का प्रथम व्याख्यान आज विभाग के व्याख्यान कक्ष में हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो सेराज उद्दीन ने विभाग की उत्कृष्ट शिक्षण एवं शोध की स्वस्थ परम्पराओं को बढ़ाए रखने के लिए इस तरह के परस्पर संवाद को आवश्यक बताया एवं संस्था को सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी।

टेक टू मिनट टू रेस्पोंड फॉर गुड मेंटल हेल्थ

उन्होंने विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपना विज़न भी साझा किया। व्याख्यान शोध छात्रा शिल्पा नंदन ने “मच्छर की विभिन्न प्रजातियों के जिलेवार सर्वेक्षण” विषय पर दिया एवं बताया कि लखनऊ में क्यूलेक्स क्विनकीफेसियटस, एडिस एल्बोपिक्टस, एडीज इजिप्टाई, एनोफिलिस स्टेफेंसाई प्रजातियां अधिक पाई जाती है।

विधि संकाय में लिटरेरी इवेंट्स का आयोजन

इस अवसर पर प्रो अमिता कनौजिया, प्रो शैली मलिक, डॉ कल्पना सिंह, डॉ अमित त्रिपाठी, डॉ हादिया हसन, डॉ परमजीत, डॉ आशुतोष रंजन, शोध छात्र श्री सौरभ जायसवाल, कु निकिता कटियार, कु रीना, कु ज्योति, श्री शुभांशु, कु कृतिका, जयपाल भार्गव, विनय एवं अन्य मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...