बाराबंकी तहसील रामसनेही घाट अन्तर्गत परगना सूर्पुयर के प्राथमिक पाठ शाला के प्रांगण में छेत्र के गरीब महिलाओं वुजुर्गों को आमंत्रित कर कम्बल वितरण का कार्य मुख्य अतिथि खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने अपने कर कमलों से किया। मौके पर उपस्थित महिलाओं व वुजुर्गो से ठंड से बचाव करते रहने की बात कही, सरकार से मिलने वाली समस्त लाभकारी योजनाओं को समय, समय पर दिलाने को कहा।
उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा व तहसील दार रामसनेही घाट ग्यानेन्द्र सिंह की उपस्थिति में राजस्व निरीछक सूर्यपुर व लेखपाल सूरजपुर धनन्जय पाण्डे लेखपाल अंबुज मिश्रा लेखपाल रामसंवारे रावत ने जरूरत मंद असहाय महिला बुजुर्गो को चयन कर सरकार की मंशा को पूर्ण करने में सहयोग किया।
बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू, 4.02 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य
ग्राम प्रधानों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये कम्बल वितरण में सहयोग किया। इस अवसर पर छेत्रीय गणमान्य लोगों में रामानन्द शुक्ल, संतोष बाजपेई, सोनू सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविंद शुक्ला