• तालाबी नंबरों पर अवैध अतिक्रमण तत्काल कराएं खाली : केशव प्रसाद मौर्य
रायबरेली। शुक्रवार को प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ब्लॉक शिवगढ़ के रायपुर नेरूवा गांव में बने ओपन जिम का उद्घाटन कर पौधरोपण किया। यहीं उन्हे गार्ड आफ आनर दिया गया. फिर वे प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा पहुंचे जहां पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं सुनी और अधिकारियों को शिकायतें दूर करने की हिदायत भी दी। शुक्रवार की दोपहर करीब 12.20 बजे सामुदायिक भवन पहुंचे डिप्टी सीएम का डीएम माला श्रीवास्तव ने बुके देकर स्वागत किया। फिर उन्हे गार्ड आफ आनर दिया गया।
ओपन जिम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अब गांव के लोगों को व्यायाम करने में सुविधा होगी। परिसर में अशोक के पौधे का रोपण भी किया इसके बाद सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया।
अर्शदीप को सुनील गावस्कर ने लगाई जमकर लताड़ कहा-नोबॉल न डालना बिल्कुल आपके…
इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा पहुंचे जहां लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी देखी और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा मैं गांव की समस्या का समाधान गांव में करने आया हूं। खुले मंच से उन्होंने डीएम और संबंधित को चक मार्ग व तालाबी जमीन खाली करवा कर उन्हे बनाए जाने के निर्देश दिए।
अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं का बखान किया और विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा एक ही निवेदन है कि इस बार सांसद बीजेपी का ही चुनना। कहा केंद्र और सूबे की भाजपा सरकार जमीनी स्तर पर कार्य करने में विश्वास रखती है।
विदेश मंत्रालय का “सुरक्षित जाएं-प्रशिक्षित जाएं” अभियान, पीएम जारी करेंगे स्मारक डाक टिकट
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के आठ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा। नारी शक्ति मिशन के तहत बीसी सखी बैंक, सखी, समूह की महिलाओं को वस्त्र देकर सम्मानित किया। कहा कि राज्य और केंद्र सरकार में भाजपा की सरकारें हैं।
उन्होंने कहा जब गांव का विकास होगा तब प्रदेश का विकास होगा और जब प्रदेश का विकास होगा तो देश का विकास होगा। जिन तालाबी नंबरों पर अवैध रूप से अतिक्रमण है उन्हें तत्काल खाली करवाया जाए। इस मौके पर जिले के प्रभारी और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त वीरेंद्र तिवारी, पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह, राजाराम त्यागी, रामलाल अकेला, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तवा, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम, सीओ तहसीलदार महराजगंज अनिल कुमार पाठक, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, पीड़ी राजेश कुमार मिश्र, एसडीएम, ब्लाक प्रमुख हनुमंत प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीबी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, संरक्षक राजकुमार सिंह,ग्राम प्रधान रती पाल रावत, विजय रावत, क्षेत्राधिकारी ,थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा