• राज्य विधिज्ञ परिषद के आवाह्न पर जताया विरोध
बिधूना। राज्य विधिज्ञ परिषद के आवाह्न पर मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर हांथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को एवं जिला जज के नाम के नाम संबोधित ज्ञापन सिविल जज जूनियर डिवीजन को सौंपा।
नियम और कानून का पालन ही है सही ढंग से गणतंत्र दिवस मनाना
सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा एडवोकेट ने बताया कि राज्य विधिज्ञ परिषद के आवाह्न पर आज सिविल बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हांथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। बताया कि हमारी जो मांगे हैं। उनमें प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिये 6 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा अथवा अयुष्मान योजना से जोड़ा जाये।
प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समित, लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लम्बित दावों का यथा शीघ्र भुगतान कराया जाये। जिलों के अधिवक्ताओं के चेम्बर का निर्माण कराया जायें। अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाये। 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिये पेंशन योजना लागू की जाये। एवं एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये। शामिल हैं।
बताया कि विरोध प्रदर्शन के बाद हम लोगों ने अध्यक्ष उपेंद्र त्रिपाठी व महामंत्री जितेन्द्र कुमार राठौर के नेतृत्व में उक्त मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी लवगीत कौर एवं जिला जज के नाम संबोधित ज्ञापन सिविल जज जूनियर डिवीजन को सौंपा है। बताया कि इस मौके पर विजयपाल शाक्य, गंभीर शाक्य,अवनींद्र कुमार कौशिक, विश्वदीपक शुक्ला, अवनीश शाक्य, मनमोहन शाक्य, कुलदीप शर्मा, उमेन्द्र बाबू पाल, अवनीश, राघवेंद्र यादव, आदर्श कुमार, दिनेश सक्सेना, प्रेमकांत पाल, सुनील कुमार, अनुज धनगर, रमाकांत, राहुल कुमार, सुरजीत पाल, फिरोज अहमद, सुमोद यादव, देवेंद्र सिंह व कुलदीप यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी