सुप्रसिद्ध ‘सुपर 30’ के संस्थापक Anand Kumar आनंद कुमार पर बन रही बायोपिक ‘सुपर 30’ का बुधवार को पहला पोस्टर जारी हो गया। पहला पोस्टर जारी होने के बाद आनंद कुमार ने कहा कि यह फिल्म देश के उन तमाम शिक्षकों को समर्पित है, जो शिक्षण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में लगे हैं।
Anand Kumar : 25 जनवरी को रिलीज होगी सुपर 30
‘सुपर 30’ का पोस्टर जारी होने से उत्साहित आनंद ने कहा, ‘इस फिल्म के माध्यम से न सिर्फ युवाओं को निराशा से निकालने का प्रयास किया गया है बल्कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने के लिए भी उत्साहित करने की कोशिश की गई है।’
https://www.instagram.com/p/BnUHiWChk9k/?taken-by=super30film
आनंद ने बताया की इस बायोपिक में एक शिक्षक के बारे में बताया गया गया। इस बायोपिक में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि एक शिक्षक में बड़ी ताकत होती है और वह समाज में बगैर जाति और धर्म के भेदभाव किए बड़ा बदलाव ला सकता है।
ये भी पढ़ें – 4 अक्टूबर को West Indies से भिड़ेगी टीम इंडिया
https://www.instagram.com/p/BnVkYfdh53E/?taken-by=super30film