Breaking News

शिवाजी जयंती प्रकरण: कुलपति प्रो एनबी सिंह ने मामले की जांच के लिए बनाई विशेष जांच कमेटी, एक हफ्ते में सौंपेगी रिपोर्ट

लखनऊ। भाषा विश्वविद्यालय के पुरुष छात्रावास में छात्रों एवं वॉर्डन के बीच शिवाजी जयंती मनाने को लेकर हुए विवाद के संबंध में आज विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उन्हें जयंती मनाने का अवसर नहीं दिया गया।

वीडियो देखें👇

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक अनुमति ना मिलने के चलते विद्यार्थियों को केवल आयोजन को अपने निजी कक्ष में मनाने को कहा गया था।

जिससे सम्बंधित वीडियो का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जबकि बाद में शिवाजी जयंती का आयोजन विद्यार्थी कक्ष में किया गया, जिसमें कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल एवं डॉ उधम सिंह भी सम्मिलित हुए।

शिवाजी जयंती प्रकरण

इस प्रकरण के संबंध में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच करने के लिए एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया है, जो अपनी रिपोर्ट एक हफ्ते के भीतर कुलपति को सौंपेगी। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक हॉस्टल के वार्डन डॉ वसी आज़म अंसारी को फिलहाल वॉर्डन के कार्य से विरत रखा गया है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...