Breaking News

व्यापार बंधु की बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने व्यापारियों की सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए

लखनऊ। आज व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में लगभग सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के दौरान व्यापार बंधु के सचिव एवं ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी कृपाल अग्निहोत्री, डीसीपी सेंट्रल, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त सहित लगभग सभी सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मौजूद भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्याशी लखनऊ अजय त्रिपाठी (मुन्ना) ने लखनऊ के सभी तरफ लग रहे जाम से छुटकारा दिलाने, काफी समय से लंबित उद्यमियों व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस को जारी करने, बिना किसी शिकायत के जीएसटी विभाग के द्वारा मारे जा रहे छापों पर तत्काल रोक लगाने, सर्राफा व्यापारियों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए उनकी सुरक्षा के पुखता इंतजाम करने, नगर निगम के द्वारा की जा रही दुकानों के सीलिंग की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने, राजधानी के सभी सरकारी विभागों में व्यापारियों के काम को प्राथमिकता दिए जाने एवं सभी जगह सम्मान दिए जाने, व्यापार बंधु की बैठक प्रत्येक माह हर हाल में आयोजित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया।

व्यापार बंधु की बैठक

इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापार बंधु की बैठक हर माह आयोजित की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक माह नगर निगम की बैठक एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक उद्यमी व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ आयोजित करने के साथ ही राजधानी वासियों को जाम से हर हाल में छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया।

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

बैठक में अजय त्रिपाठी (मुन्ना), रितेश गुप्ता, हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, ताज खान, अनुज साहू, नीरज गुप्ता, आशुतोष खरे, उमेश शुक्ला संदीप लोधी, रामशरण पाठक, सीताराम जायसवाल, मंजेश चौरसिया, बृजेश शुक्ला, दीपक शर्मा, संतोष वर्मा, सुमित शर्मा, अजय अवस्थी बंटी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...