Breaking News

रोमांटिक एक्शन फिल्म “धाक” की शूटिंग में पृथ्वी और प्रदीप रावत की एंट्री

मुंबई। निर्देशक अनीस बारुदवाले की हिंदी फिल्म “धाक” (Dhaak) की शूटिंग जोर शोर से चल रही है। फ़िल्म में मोहम्मद सलीम, शीना शाहाबादी की जोड़ी है वहीं ऐक्टर प्रदीप रावत (Pradeep Rawat) और पृथ्वी की एंट्री इस फ़िल्म में हुई है।

मर्द और औरत बराबर, फिर औरत कमज़ोर कैसे?

प्रदीप रावत
फ़िल्म के निर्माता मोहम्मद सलीम (मैसर्स आई एम किंग्स फिल्म्स इंटरनेशनल) हैं। लेखक निर्देशक अनीस बारुदवाले हैं। फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख इसका प्रोमोशन और पब्लिसिटी कर रहे हैं।

“नो टैलेंट कैन गो वेस्ट”- सोनम

लव स्टोरी के साथ साथ इस फ़िल्म में काफी एक्शन ड्रामा भी देखने को मिलेगा। फ़िल्म में पांच मधुर गाने होंगे। फ़िल्म में मोहम्मद सलीम हीरो हैं जिन्होंने सूर्या नामक एक ऐसे युवा का रोल किया है जो लोगों पर हो रहे अन्याय को नहीं देख सकता।

प्रदीप रावत

सूर्या एक आदर्शवादी युवा है जो समाज सेवा और न्याय के लिए लड़ने को तैयार रहता है। शीना शाहबादी फ़िल्म में रानी का रोल कर रही हैं जो अमीर बाप की बिगड़ी हुई बेटी है। बता दें कि निर्देशक अनीस बारुदवाले हिट फिल्म 3 श्याने बना चुके हैं।-अनिल बेदाग

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...