Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में यूथ 20 प्रोग्राम के तहत पोस्टर तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (केएमसी भाषा विश्वविद्यालय) में भारत सरकार की योजना यूथ 20 प्रोग्राम के तहत पोस्टर तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन प्रोफेसर सैयद हैदर अली, विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट, डॉ प्रवीण कुमार राय, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, डॉक्टर मोहम्मद सारिक, शारीरिक शिक्षा विभाग तथा डॉ नलिनी मिश्रा, एनएसएस के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में नशा उन्मूलन पर आयोजन

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

कार्यक्रम में विश्व जल दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ राहुल कुमार मिश्र, डॉ उधम सिंह एवं डॉ रामदास ने जल संरक्षण के महत्व पर विशेष चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ चेतना शर्मा, डॉ नम्रता कुमारी तथा मिस प्रिया देवी द्वारा किया गया।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

पोस्टर प्रतियोगिता विजेताओं में प्रथम-अनिकेत राव, द्वितीय-सरनजीत सिंह तथा तृतीय स्थान पूजा राजपूत को प्राप्त हुआ तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरनजीत सिंह, द्वितीय स्थान-अलौकिक दीक्षित तथा तृतीय स्थान-आशुतोष कुमार यादव को प्राप्त हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

गोरखपुर से बढ़नी, गोरखपुर से पनियहवा तथा गोरखपुर से छपरा रेल खण्ड में चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान

• जांच में 3421 बिना टिकट के मामले पकड़े गए। गोरखपुर। महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या ...