राहुल गांधी की सांसदी जाने के विरोध में राजस्थान कांग्रेस कमेटी आज जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह आयोजित करेगी। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला इकाइयों को मुख्यालय पर सत्याग्रह आयोजित करने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी तथा गौतम अडानी के मुखोटे पहनकर हाथों में कठपुतलियां लेकर कांग्रेस के चांदपोल मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि देश के युवा अपने हीरो राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर है और तथा इस प्रदर्शन के माध्यम से देश के लोगों को यह बताना चाहते हैं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का काम एवं तानाशाही का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है और सभी संवैधानिक संस्थाओं और एजेंसियों को कठपुतली की तरह नरेंद्र मोदी गौतम अडानी के इशारे पर चला रहे हैं।
डोटासरा ने कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह आयोजित किया जाएगा।पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्र लिखकर जिला कांग्रेस कमेटियों से कहा है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को केन्द्र सरकार की तानाशाही एवं भाजपाई षडयंत्र के तहत समाप्त करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में रविवार को सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सत्याग्रह का आयोजन करें।
डोटासरान ने आरोप लगाया कि गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिये मजबूर कर रही है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों रुपये की बचत जोखिम में है।