Breaking News

किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्रायें बेखौफ थाने या पिंक बूथ पर करें सम्पर्क 

लखनऊ। आज खुन खुन जी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंशु केडिया की उपस्थिति में कोतवाली से सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत कौर महिला कांस्टेबल प्रिया और श्वेता शर्मा द्वारा महाविद्यालय परिसर में उपस्थित छात्राओं से उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की गई।

खुन खुन जी महाविद्यालय

👉डॉ नेहाश्री श्रीवास्तव “इग्नू मित्र” पुरस्कार से सम्मानित

उन्हें महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 एवं पिंक बूथ, पिंक स्कूटी के विषय मे जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि किसी भी तरह की समस्या होने पर बेखौफ थाने या पिंक बूथ पर आएं। पिंक स्कूटी जो क्षेत्र मे भ्रमण करती रहती है, उन्हें रोककर भी समस्या बताई जा सकती है।

खुन खुन जी महाविद्यालय

👉टेक्नीशियन कम पदों पर निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

छात्राओं ने पशु क्रूरता के बारे मे भी प्रश्न किए। इसपर उन्हें बताया गया कि पशु क्रूरता के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है। इस सम्बंध में थाने में FIR भी लिखवाई जा सकती है।

About Samar Saleel

Check Also

बादशाहनगर स्थित मण्डल रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया “विश्व नशा निषेध दिवस“

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ...