Breaking News

बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में एंटी डकैती कोर्ट ने आरोपी दामाद को सुनाई फांसी की सजा

फिरोजाबाद जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र में 1 अप्रैल 2022 को एक बुजुर्ग महिला की लूटपाट के दौरान हुई हत्या के मामले में अदालत में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। दरअसल में इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस एक युवक ने अपनी ही पत्नी की नानी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी और नौकरानी को घायल कर दिया था।

बुजुर्ग महिला की हत्या में दामाद को फांसी

इस केस का मुकदमा फिरोजाबाद अदालत के एंटी डकैती कोर्ट में चला। न्यायाधीश ने गवाहों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार शर्मा के मुताबिक 1 अप्रैल 2022 को उत्तर थाना क्षेत्र के आर्य नगर में कमला देवी उम्र 70 साल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी घर की नौकरानी रेनू को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।

👉सीएम योगी को धमकी देने वाला कानपुर से गिरफ्तार, बताया ऐसा करने की ये वजह

इस मामले में मृतका के नाती द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में इस मामले में पुलिस ने मृतका कमला देवी के एक रिश्तेदार तरुण गोयल जो कि मृतका का दामाद लगता है उसे गिरफ्तार किया और कमला देवी की हत्या के मामले में उसे जेल भेज दिया। इस मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में हुई। अदालत ने गवाहों के बयानों के आधार पर तरुण गोयल को दोषी करार देते हुए उसे फांसी की सजा सुनाई है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...