• नवनिर्वाचित चेयरमैन ने समर्थकों के साथ पुष्प अर्पित कर लिया आशीर्वाद
औरैया/बिधूना। कस्बे में रविवार को बाबा खाटू श्याम (Baba Khatu Shyam) की मूर्ति की स्थापना को लेकर शोभायात्रा पूरे नगर में निकली गई। जगह-जगह पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी व पुष्प वर्षा कर बाबा की शोभयात्रा का स्वागत किया।
बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव चिरकुआ में सोमवार को बाबा की मूर्ति की स्थापना होनी है। जिसको लेकर आज रविवार को बाबा खाटू श्याम की मूर्ति रथ पर सजाकर शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा ग्राम चिरकुआ से भर्थना रोड, भगतसिंह चौराहा, बेला रोड, लोहा बाजार, दुर्गा मंदिर, शंकर मंदिर एवं फीडर रोड होते हुए वापस गांव चिरकुआ पहुंची।
👉बिधूना में उपजिलाधिकारी ने बच्चों को दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
इसी बीच जब शोभायात्रा बेला रोड से होते हुये लोहा बाजार की सड़क से गुजरी तो नवनिर्वाचित चेयरमैन आदर्श कुमार मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ बाबा खाटू श्याम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर बाबा का आशीर्वाद लिया। शोभा यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शोभा यात्रा जिस तरफ से गुजर रही थी सभी लोग बाबा की मूर्ति पर फूल माला चढ़ा कर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते दिखे, इस दौरान डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत पर लोग झूमते नजर आए।
चिरकुआ के पूर्व प्रधान रमाकांत तिवारी ने बताया कि कल सोमवार को बाबा खाटू श्याम की मूर्ति की स्थापना की जायेगी। जिसको लेकर आज शोभायात्रा निकाली जा रही है और मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरी चौबे, राजू तिवारी, राहुल तिवारी, सत्यम त्रिवेदी, रामकुमार राजपूत सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन