Breaking News

राजस्थान में 20 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

राजस्थान में गहलोत सरकार ने 20 आईपीएस अफसरों के तबादलें किए है। इनमें 15 जिलों में ओएसडी लगाए गए है। खास बात ये है कि सीएम गहलोत की पुलिस मुख्यालय में बुधवार को हुई बैठक के बाद ये तबादले किए है।

👉आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर चिंता में BJP, ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी

राजस्थान में 20 IPS अफसरों के तबादले

कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात तबादलों के आदेश जारी किए। कार्मित विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार हवा सिंह घुमरिया एडीजी ट्रैफिक होंगे। भरतपुर रेंज का आईजी बदल दिया गया है।

अनिल कुमार ओएसडी नीमकाथाना

जारी आदेश के अनुसार अनिल कुमार विशेषाधिकारी (पुलिस), नीमकाथाना, शैलेंद्र सिंह इंदौरिया विशेषाधिकारी (पुलिस), सांचौर, सुशील कुमार विशेषाधिकारी (पुलिस), गंगापुर सिटी, बृजेश ज्योति उपाध्याय विशेषाधिकारी (पुलिस), डीग, रंजीता शर्मा विशेषाधिकारी (पुलिस), कोटपूतली-बहरोड़, हरि शंकर विशेषाधिकारी (पुलिस), बालोतरा और प्रवीण नायक नूनावत विशेषाधिकारी (पुलिस), डीडवाना-कुचामन लगाया है।

रुपिंदर सिंह भरतपुर रेंज आईजी

विजय कुमार सिंह ADG साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवा, रुपिंदर सिंह भरतपुर रेंज, राहुल प्रकाश अति. पुलिस आयुक्त ट्रैफिक एवं प्रशासन जयपुर आयुक्तालय, रामेश्वर सिंह उप महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता, पुलिस मुख्यालय, IPS राजेंद्र कुमार विशेषाधिकारी (पुलिस), दूदू, राजकुमार गुप्ता विशेषाधिकारी (पुलिस), केकड़ी, अरशद अली विशेषाधिकारी (पुलिस), सलूंबर, आलोक श्रीवास्तव विशेषाधिकारी (पुलिस), शाहपुरा, पूजा अवाना विशेषाधिकारी (पुलिस), अनूपगढ़, विनीत कुमार बंसल विशेषाधिकारी (पुलिस), फलौदी, सुरेंद्र सिंह विशेषाधिकारी (पुलिस), खैरथल, नरेंद्र सिंह विशेषाधिकारी (पुलिस), ब्यावर लगाए गए है।

About News Room lko

Check Also

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में किया रोड शो

• अपने खास अंदाज से जायस निवासियों पर किशोरी लाल शर्मा को जिताने की अनोखी ...