Breaking News

International Yoga Day : नगर निगम समेत लखनऊ भर में हुआ योग दिवस का वृहद् आयोजन

• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में वृहद स्तर पर किया गया योगाभ्यास

• महापौर सुषमा खर्कवाल सहित तमाम सरकारी व निजी संस्थान के प्रबंधकों ने किया प्रतिभाग

लखनऊ। भारत की ऋषि परंपरा का अनमोल उपहार योग का अभ्यास कर स्वस्थ शरीर के साथ स्वास्थ्य को भी मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्पूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है। सामान्य नागरिको को योग के लाभ के प्रति जागरुक करने एवं जीवन का अंग बनाये जाने हेतु आज अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवों में योग के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें सरकारी, निजी संस्थान, स्कूल-कॉलेज, समाजसेवी संगठनों द्वारा सहभागिता की जा रही है।

International Yoga Day : नगर निगम समेत लखनऊ भर में हुआ योग दिवस का वृहद् आयोजन

👉अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया योग, कहा विरासत पर करें गौरव

इसी क्रम में नगर निगम लखनऊ के मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर सुषमा खर्कवाल के समक्ष तथा नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह की उपस्थिति में विधायक, पार्षद, समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण व अन्य व्यक्तियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।

International Yoga Day : नगर निगम समेत लखनऊ भर में हुआ योग दिवस का वृहद् आयोजन

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के योग गुरुओं शिव कुमार श्रीवास्तव, नीरू शर्मा, निश्चल कोच्चर, डॉ अक्षत चक के द्वारा नगर निगम मुख्यालय हॉल में उपस्थित 100 से अधिक व्यक्तियों को योगाभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम में समस्त अधिकारीगण के साथ-साथ विधायक योगेश शुक्ला, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व 50 से अधिक संख्या में नगर निगम लखनऊ के पार्षदगण, सिटी मान्टेसरी स्कूल के प्रबंधक जगदीश गांधी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

International Yoga Day : नगर निगम समेत लखनऊ भर में हुआ योग दिवस का वृहद् आयोजन

उपरोक्त के अतिरिक्त जोन-5 के सरदार पटेल नगर वार्ड के समर विहार स्थित सेंट्रल पार्क में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सदस्य (सांसद) एवं पूर्व डीजीपी बृजलाल उपस्थित हुए तथा विधान परिषद सदस्य गुड्डू त्रिपाठी, पूर्व पार्षद गिरीश चंद्र मिश्रा द्वारा लगभग 500 नागरिको के साथ योगाभ्यास किया गया। इसके अतिरिक्त दौदा खेड़ा पार्क, मानक पार्क, शिवम पार्क, यातायात पार्क, पटेल नगर पार्क, तिकोना पार्क व अन्य क्षेत्रीय पार्क सहित कुल 18 स्थलों पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1800 नागरिको द्वारा प्रतिभाग किया गया।

👉भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण धरोहर है योग : डॉ दिनेश शर्मा

इसी प्रकार जोन-1 के विभिन्न वार्डो में यथा माडल हाउस, रेजीडेन्सी, खुर्शेदबाग पार्क, केकेसी कालेज, अमीनाबाद इण्टर कालेज, रिसालदार पार्क, संघ पार्क, शिवपुरी पार्क, दयानिधान पार्क, बडी पार्क, कारगिल शहीद पार्क में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 2000 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

International Yoga Day : नगर निगम समेत लखनऊ भर में हुआ योग दिवस का वृहद् आयोजन

जोन-2 के अंतर्गत एसएन मिश्रा बस्ती भदेवा पार्क, सेंटर वाली पार्क ऐशबाग, नीमा वाला पार्क, नवभारत पार्क नेहरू बाल वाटिका व अन्य क्षेत्रीय पार्क सहित कुल 70 स्थलों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लगभग 7000 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जोन-3 के अंतर्गत ई-पार्क, गोल स्कूल पार्क, सतबगलया पार्क, नय्यर पार्क, शास्त्री पार्क, तिकोना पार्क, विज्ञानपुरी महानगर पार्क, अलीगंज कालोनी स्थित क्षेत्रीय पार्क सहित कुल 58 स्थलों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लगभग 1800 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जोन-4 के अंतर्गत विवेक खण्ड, विरामखण्ड, विभवखण्ड, बादशाहनगर, विनीतखण्ड, विशालखण्ड इत्यादि क्षेत्रों में सहित कुल 7 स्थलों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लगभग 500 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

International Yoga Day : नगर निगम समेत लखनऊ भर में हुआ योग दिवस का वृहद् आयोजन

जोन-6 के अंतर्गत राम मनोहर लोहिया पार्क, कुडियाघाट, लालजी टंडन पार्क, शरगा पार्क, नौबस्ता पार्क, गुलालाघाट स्थित पार्क सहित कुल 10 स्थलों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लगभग 1250 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जोन-7 के अंतर्गत इंदिरा नगर, मानस नगर के विभिन्न पार्क तथा अरविन्दो पार्क सहित कुल 30 स्थलों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लगभग 1700 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जोन-8 के अंतर्गत स्थित आवासीय योजना के आशियाना, शारदानगर इत्यादि स्थित 52 स्थलों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लगभग 1200 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...