Breaking News

किसी भी शुभ अवसर पर अपने नाम का एक पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि वन है तो जीवन है : राकेश राठौर

• राज्य मंत्री की मौजूदगी में नंदन वन महोत्सव के तहत 650 पौधे रोपे गए 

बिधूना/औरैया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष पौधारोपण कार्यक्रम अभियान के अर्न्तगत शनिवार को नगर में नगर पंचायत बिधूना में किशनी रोड़ पर नंदन वन महोत्सव के तहत 650 पौधो का रोपण किया गया। इस मौके पर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर विशेष रूप से मौजूद रहे।

किसी भी शुभ अवसर पर अपने नाम का एक पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि वन है तो जीवन है : राकेश राठौर

नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने शनिवार को नगर पंचायत बिधूना के किशनी रोड़ पर नंदन वन महोत्सव पार्क में 650 पौधों को एक साथ लगाकर वृक्षरोपण किया। इस‌ मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना प्रदेश को हरा भरा बनाने का है। कहा अगर प्रदेश में वृक्षों की संख्या अधिक होगी तो नागरिकों को शुद्व आक्सीजन मिलेगी। जिससे बीमारियों से बचा जा सकेगा।

मंत्री बोले वन नहीं तो जीवन नहीं

उन्होंने कहा कि कोराना काल में लोगों ने आक्सीजन के महत्व को समझा है। सरकार का लक्ष्य तो बड़ा है मगर जब तक जनता सरकार का साथ नही मिलेगा तब तक यह आसान नहीं होगा। सभी लोग जन्मदिन और सालगिरह पर घर में पार्टी मनाते हैं और हजार बारह सौ रुपये का केक कट जाता है, तो अपने नाम का एक पेड़ भी लगाएं और उसकी देखभाल करें।

किसी भी शुभ अवसर पर अपने नाम का एक पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि वन है तो जीवन है : राकेश राठौर

लोग अपने लिए प्रॉपर्टी बना रहे हैं लेकिन जब आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन ही चुनौती होगा तो प्रॉपर्टी का क्या करेंगे। लोग क्या करते हैं किसी शहर में प्लॉट लिया और उस पर जो पेड़ था उसको उड़ा दिया। हम यह नहीं कह रहे कि पेड़ मत काटो अगर पेड़ काटने की नौबत आए तो काटो मगर उसकी जगह 10 पेड़ कहीं और लगा दो। यही आपका लक्ष्य है कि अगर घर पर कोई शुभ काम है तो उस अवसर पर पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि वन है तो जीवन है यदि वन नहीं तो जीवन नहीं।

किसी भी शुभ अवसर पर अपने नाम का एक पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि वन है तो जीवन है : राकेश राठौर

नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मनुष्य के लिए ऑक्सीजन जीवन दायिनी है। इस लिए नगर के लोग नगर पंचायत के खाली पड़ी जगहों पर अपने पौधे लगाकर उन्हें पोषित कर बड़ा करें। जिससे जीवन को शुद्व आक्सीजन मिलती रहेगी तो निरोग बने रहेंगे।

👉विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचारी व चार्जशीटेड लोगों का नया समूह : डा दिनेश शर्मा

इस लिए वृक्ष लगाना जरूरी है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, एडीएम महेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम निशांत तिवारी, तहसीलदार जितेश वर्मा, लेखपाल रविकांत दीक्षित, राघव मिश्रा, सत्यम त्रिवेदी, राहुल तिवारी समेत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

पहले डाला वोट फिर किया अंतिम संस्कार, पत्नी का शव छोड़कर बुजुर्ग पहुंचा बूथ पर

पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद बेटी विनीता को भी वोट डालने के लिए भेजने ...