बहराइच। कतर्नियाघाट Katarniaghat वन्यजीव विहार के जंगल में गुरुवार को एक बाघ के कथित हमले में एक महिला की मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें :- Thirteen अन्य जिलों के बदल सकते हैं नाम
Katarniaghat प्रभागीय वन अधिकारी
कतर्नियाघाट Katarniaghat प्रभागीय वन अधिकारी जी पी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कतर्नियाघाट अभयारण्य के कटियारा बीट इलाके में बिशनापुर निवासी गुलबिया देवी (40) का क्षत विक्षत शव मिला है । महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि घटना वाले इलाके में बाघ व तेन्दुए की मौजूदगी की बराबर संभावना रहती है लेकिन ज्यादा संभावना बाघ के हमले की जताई जा रही है । श्री सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता शनिवार सुबह तक दे दी जाएगी । मौत के वास्तविक स्थान की जांच कराई जा रही है । ग्रामीणों का कहना है कि महिला को बाघ खेत से घसीटकर ले गया है । फिलहाल जांच कार्य में श्वान दस्ते की मदद ली जा रही है ।