Breaking News

ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारियों ने मंत्री एके शर्मा से की मुलाकात

• महासमिति के पदाधिकारियों ने नगर विकास व ऊर्जा मंत्री को महासमिति के कार्यो की जानकारी दी

• सप्ताह में दो बार फॉगिंग और अधिक संक्रमित मोहल्लों में विशेष सफाई अभियान व एन्टी लार्वा के छिड़काव की मांग की

लखनऊ। ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारियों ने नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने उन्हें महासमिति के कार्यो से अवगत कराया। इस अवसर पर महासमिति के पदाधिकारियों ने संस्था की ओर से स्वच्छता और पौधरोपण के लिए किये गये कार्यों की भी जानकारी दी।

ट्रांसगोमती जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारियों ने मंत्री एके शर्मा से की मुलाकात

महासमिति ने शहर में चल रही डेंगू व अन्य संचारी रोग के रोकथाम हेतु हर वार्ड में सप्ताह में दो बार फॉगिंग तथा जिन क्षेत्रों में इन रोगों का ज्यादा सक्रमण फैला है उनमें विशेष सफाई अभियान व एन्टी लार्वा छिड़काव की मांग रखी।

👉प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेले मे 80 अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर

महासिमिति ने कई वार्डो में नालियों, सड़को की मरम्मत के लिए भी मंत्री को पत्र सौंपा। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने महासमिति के पदाधिकारियों से जल्द मांगों को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री से मुलाक़ात करने गए प्रतिनिधि मण्डल में महासचिव प्रवीण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, शैलेंद्र राय, मनोज अवस्थी, रुद्र प्रताप सिंह, संरक्षक अरुण राय, सचिव अभय सिंह, समेत अन्य पदाधिकारि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...