Breaking News

हर गांव एवं वार्ड में होगा चौपाल का आयोजन, शोहदों-स्टंटबाजों को चिन्हित करने का अनुरोध

मिशन शक्ति के तहत आज से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहद हर गाँव एवं वार्ड में चौपाल का आयोजन होगा जिसमें पंचायत सेक्रेटरी , महिला बीट अधिकारी , राजस्व अधिकारी , ANM आदि सभी ग्राम स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होगी, जो महिलाओं को उनके अधिकारों / कार्यक्रम आदि से जागरूक करेंगे एवं समस्याओं का निदान भी करायेंगे ।

वहीं Police enforcement की कार्यवाही जो छेड़खानी करने वाले शोहदों, stalkers, बाइक स्टंटबाज के विरुद्ध हो उसको हाईलाइट करने का अनुरोध किया गया है।
स्कूल , कालेज में मिशन शक्ति जागरूकता के कार्यक्रम लगातार चलेंगे उनको भी पर्याप्त स्थान देंगे। NCRB के अनुसार यूपी महिला अपराधों में सजा दिलाने में देश में प्रथम है । इसी प्रकार अपराधों में भी गिरावट आयी है ।

About News Desk (P)

Check Also

पहले डाला वोट फिर किया अंतिम संस्कार, पत्नी का शव छोड़कर बुजुर्ग पहुंचा बूथ पर

पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद बेटी विनीता को भी वोट डालने के लिए भेजने ...