Breaking News

चोरों ने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन से कम्प्यूटर सहित अन्य कीमती सामान किया पार, सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

ताला तोड़ कर चोरों ने सामान किया पार, अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी हुई दर्ज

बच्चों का खाद्यान्न, स्टेशनरी व खेलकूद का सामान भी ले गए चोर

रुरुगंज/औरैया। चौकी क्षेत्र के गांव ऐली में अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत सचिवालय भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र का ताला तोड़कर डीवीआर, लैपटॉप, कीमती सामान, जरूरी कागजात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। सुबह जब पंचायत भवन में ताला टूटा हुआ देखा तो अफरातफरी मच गई। ग्राम प्रधान ने चोरी की सूचना रुरुगंज चौकी को दी। बाद में थाना बिधूना पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जल्द चोरों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही का अस्वासन दिया।

चोरों ने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन से कम्प्यूटर सहित अन्य कीमती सामान किया पार, सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

रुरुगंज चौकी क्षेत्र के गांव ऐली में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन में गुरुवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने प्राथमिक विद्यालय के ऑफिस व रसोई में लगे इंटरलॉकिंग ताले काट कर बर्तन, साउंड सिस्टम व बच्चों के खेल आदि का सामान, स्टेशनरी, किटें और खाद्यान्न चुराया।

मोदी ने देश की पहली रैपिडएक्स रेल सेवा का किया शुभारंभ…

चोरों ने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन से कम्प्यूटर सहित अन्य कीमती सामान किया पार, सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

विद्यालय की अलमारी में तोड़फोड़ कर जरूरी सामान व तमाम अभिलेख सहित पूरे ऑफिस का सामान अस्तव्यस्त कर दिया। पंचायत घर के सीसीटीवी कैमरे ऊपर कर व तोड़ते हुए पंचायत घर में लगा इन्वर्टर, दो बैटरा, यूपीएस आदि भी ले गए। इसके अलावा सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। आंगनबाड़ी केंद्र से गिलास, कटोरी, बजन मशीन, लम्बाई मशीन चहक किट चुरा ले गए।

चोरों ने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन से कम्प्यूटर सहित अन्य कीमती सामान किया पार, सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

सुबह विद्यालय पहुंचे अध्यापकों ने ताले टूटे देख कर घटना के विषय मे ग्राम प्रधान को अवगत कराया। प्रधान प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रजापति ने चौकी पुलिस रुरुगंज को घटना कि सूचना दी, बाद में प्रधान प्रतिनिधि ने बिधूना थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। चौकी इंचार्ज मुलेन्द्र सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की एवं अज्ञात चोरों को जल्द पकड़ कर कार्यवाही की बात कही।

 

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

“1988 में खत्म हो सकता था आमिर खान का करियर,” डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आमिर खान ने ...