अयोध्या के सरयू नदी में फाइबर बैरिकेडिंग के बावजूद असावधानी वश लोगों के नदी में डूबने का सिलसिला जारी है। कल सोमवार को संत तुलसी दास घाट पर नीरज पुत्र मुकेश निवासी थाना सैदपुर जिला गाजीपुर सरयू स्नान कर रहे थे। असावधानी वश गहरे पानी में डूबने लगे।
👉अयोध्या की सपना कौर ने किया जिले का नाम रोशन
जल पुलिस के जवानों ने तत्परता के साथ पानी से सुरक्षित बाहर निकाला। दूसरी घटना परिजन सरयू स्नान करने लगे।परिवार वालों की लापरवाही से आठ वर्ष का बच्चा सरयू नदी में डूबने लगा। जिसे घाट पर तैनात जल पुलिस ने नदी से सशकुल बाहर निकाला।
👉नर सेवा नारायण सेवा: गरीब बेटी के विवाह में खाकी वाले गुरुजी ने पहुंचाई मदद
जल पुलिस प्रभारी रूवे प्रताप, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद के अलावा स्थानीय नाविक राधेश्याम माझी, अजय माझी, मुकेश माझी, कुलदीप माझी, अखिलेश माझी, रुपेश माझी ने जल पुलिस जवानों के साथ सरयू नदी में डूबने वालों को बचाया।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह