Breaking News

अयोध्या: पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन ने किया यातायात डायवर्जन

अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने यातायात मार्गों पर परिवर्तन किया है। पंच कोसी परिक्रमा लेकर प्रशासन ने यातायात डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन 22 नवम्बर की दोपहर 2 बजे से 23 नवम्बर को 9 बजे तक लागू रहेगा।

👉चौदह कोसी परिक्रमा में श्रध्दालुओं के लिए समाजसेवियों ने जगह जगह लगाया निःशुल्क कैंप

अयोध्या शहर क्षेत्र से अयोध्या धाम की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन बेनीगंज तिराहे तक आयेंगे। बेनीगंज चौराहे से जलपा चौराहा (उदया चौराहा) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। बूथ नंबर 4 तिवारी का पुरवा से साथी तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का पंचकोसी परिक्रमा की ओर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

अयोध्या: पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन ने किया यातायात डायवर्जन

दर्शननगर चौराहा से आसिफबाग चौराहे से विद्याकुण्ड की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। लकड़मण्डी चौराहा एवं दुर्गागंज माझा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।

👉भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई “टू प्लस टू” वार्ता, चुनौतियों से मिलकर निपटने पर बनी सहमति

बालू घाट बैरियर से रामघाट चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। महोबरा हाइवे से महोबरा चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

देवकाली से साकेतपुरी कट परिक्रमा मार्ग की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

रिपोर्ट – जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...