Breaking News

Digital sky का सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने की शुरूआत

नई दिल्ली। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने देश में ड्रोन उड़ाने वालों के एक ऑनलाइन पोर्टल Digital sky ‘डिजिटल स्काई’ की शुरुआत कर दी है। इस बात की जानकारी खुद सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने दी है। उन्होंने इसके लिए एक नहीं बल्कि लगातार र्कइ ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि हम ड्रोन की शुरुआत कर रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन पोर्टल Digital sky

इसे उड़ाने की अनुमति देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल Digital sky ‘डिजिटल स्काई’ की शुभारंभ करते हुए मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं। यह प्लेटफॉर्म अब चालू हो गया है। ऐसे में अब यहां आसानी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल ‘डिजिटल स्काई’ ीजजचेः//कपहपजंसेल.कहबं.हवअ.पद/तमहपेजमत पर जाना होगा। इसके बाद आपको यहां दिए ऑप्शन में डिटेल भरनी होगी। यहां आपका नाम/फर्म का नाम भरना होगा। इसके बाद नीचे इमेल आर्इडी डालने के बाद पासवर्ड कंफरमेंशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद वैरीफिकेशन आदि की फॅारमैलिटी पूरी करनी होगी। मिनिस्ट्री बयान के मुताबिक ड्रोन नैनो, माइक्रो, स्काल, मीडियम और लार्ज पांच तरह के हैं।

अनमैन्ड एरियल ऑपरेटर्स परमिट

अनमैन्ड एरियल ऑपरेटर्स परमिट (यूएओपी) और यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (यूआईएन) भारतकोष डॉट जीओवी डॉट इन पर स्वीकार होंगे। रिमोटली पायलेटेड एरियल प्रणाली (आरपीएएस) उडा़न की परमीशन के लिए ऑपरेटर्स या रिमोट पायलट्स को फ्लाइट प्लान पेश करना होगा । ’ग्रीन जोन्स’ में उड़ान के लिए पोर्टल पर समय और जगह की डिटेल देनी होगी।

येलो जोन्स’ में उड़ान के लिए पहले परमीशन लेनी होगी और ’रेड जोन्स’ में उड़ान की परमीशन नहीं मिलेगी। बता दें कि ड्रोन के व्यावसायिक इस्तेमाल की मंजूरी सिर्फ वहीं तक उड़ाने की मिली है जहां तक नजर पहुंच सके। नजर की पहुंच 450 मीटर तक होती है। नैनो ड्रोन और राष्ट्रीय तकनीकी शोध संगठन और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को छोड़ सभी ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य है। खबरों की मानें तो ड्रोन को हवाई अड्डे , अंतरराष्ट्रीय सीमा, तट रेखा के पास, राज्य सचिवालय परिसरों, सामरिक ठिकानों, सैन्य प्रतिष्ठानों और देश की राजधानी में विजय चौक के आसपास नहीं उड़ाया जा सकता है। वेडिंग या किसी दूसरे फंक्शन की ड्रोन फोटोग्राफी के लिए परमीशन लेनी होगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...