Breaking News

पहली बार के वोटरों से बात करेंगे पीएम, भाजपा चलाएगी विशेष अभियान

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पहली बार के वोटरों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में देश के कुल मतदाताओं में लगभग सात करोड़ मतदाता पहली बार वोट करेंगे। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में इन युवा मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इन्हीं मतदाताओं से ज्यादा मजबूती के साथ जुड़ने के लिए भाजपा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।

भाजपा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 25 जनवरी को देश के 5000 विभिन्न स्थानों से युवा मतदाता पीएम मोदी से बातचीत करेंगे। यह अपने आप में इस तरह का पहला कार्यक्रम होगा जिसमें लाखों की संख्या में पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम को नमो मतदाता सम्मेलन का नाम दिया गया है। इन्हीं युवाओं में से कुछ को विकसित भारत के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में रजिस्टर किया जायेगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 13 जनवरी को इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण अभियान शुरू किया था।

About News Desk (P)

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...