Breaking News

साधु के भेष में आए बाइक सवार तीन टप्पेबाजों ने एक महिला को झाँसे मे लेकर जेवरात व नगदी समेत 19 लाख की लगाई चपत

बाबाओं द्वारा दी गयी कागज की पुड़िया में लाल धागा व ईंट पत्थर निकला

पीड़िता के पति बागपत जिले में उपनिरीक्षक के पद पर है तैनात

बिधूना/औरैया। गुरुवार की शाम बाइक पर सवार होकर बाबा के भेष में आये तीन टप्पेबाजों ने कस्बा के भरथना रोड़ पर एक पुलिस कर्मी की पत्नी को अपनी बातों में बहला फुसलाकर उससे लगभग 17 लाख रुपया के जेवरात व 2 लाख रुपए नगदी की टप्पेबाजी कर फरार हो गए।

साधु के भेष में आए बाइक सवार तीन टप्पेबाजों ने एक महिला को झाँसे मे लेकर जेवरात व नगदी समेत 19 लाख की लगाई चपत

महिला ने बाबाओं द्वारा दिये गये कागज में बंद सामान को घर पर खोला तो उसमें ईट पत्थर व लाल धागा निकाला। जिन्हें देख महिला जोर जोर से चीखने व चिल्लाने लगी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना व कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी गये हैं। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

👉  रामनगरी में गूंज रही प्रति दिन रामधुन, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बढ़ता जा रहा श्रद्धालुओं का रेला

साधु के भेष में आए बाइक सवार तीन टप्पेबाजों ने एक महिला को झाँसे मे लेकर जेवरात व नगदी समेत 19 लाख की लगाई चपत

जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला नबीन बस्ती (पश्चिमी) में भरथना रोड़ पर पुलिस विभाग में बागपत जिले में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात सुरेश यादव का मकान है। जहां पर उनकी पत्नी कुसुमा देवी परिवार के साथ रहतीं हैं। गुरुवार की शाम लगभग 5ः15 बजे कुसुमा देवी सड़क पार करके दूसरे मकान के पास दूध लेने जा रहीं थीं। तभी बाबा के भेष में बाइक सवार आये तीन टप्पेबाजों ने कुसमा देवी को रोककर उन्हें अपनी बातो में बहला फुसलाकर फंसा लिया।

साधु के भेष में आए बाइक सवार तीन टप्पेबाजों ने एक महिला को झाँसे मे लेकर जेवरात व नगदी समेत 19 लाख की लगाई चपत

जिसके बाद टप्पेबाजों ने उनके गले की चेन व कान से कुण्डल उतरने के बाद घर में रखे बहू आदि के जेवरात व नगदी आदि प्लाट के पास ले आने को कहा। जिसके बाद कुसमा ने घर पर रखा बहू आदि का करीब 17 लाख रुपए कीमत के जेवरात एवं दो लाख रुपए नगद निकाल के लाकर बाबाओं को दे दिए‌। जिसके बाद लुटेरे कुसुमा देवी को कागज की एक पुड़िया देकर फरार हो गये।

साधु के भेष में आए बाइक सवार तीन टप्पेबाजों ने एक महिला को झाँसे मे लेकर जेवरात व नगदी समेत 19 लाख की लगाई चपत

पीड़िता ने घर में आकर बाबाओं द्वारा दी गयी कागज की पुड़िया खोली तो उसमें लाल रंग के धागे के अलावा ईंट पत्थर के टुकड़े थे। कागज की पुड़िया में ईंट पत्थर व लाल धागा देखकर पीड़िता जोर जोर चिल्लाने के साथ रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। कुसुमा ने उन्हें पूरी घटना बताई। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।

साधु के भेष में आए बाइक सवार तीन टप्पेबाजों ने एक महिला को झाँसे मे लेकर जेवरात व नगदी समेत 19 लाख की लगाई चपत

घटना की सूचना मिलते ही सीओ अशोक कुमार सिंह व कोतवाली श्रीकेश भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और पीड़िता से पूछताछ कर टप्पेबाजों की तलाश में जुट गये हैं। कोतवाली प्रभारी श्रीकेश भारती ने बताया कि महिला के साथ तीन लोगों द्वारा टप्पेबाजी कर जेवरात व नगदी आदि ले जाने बात सामने आयी आई है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरा आदि चैक कर मामले की जांच में जुटी है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...