जम्मू-कश्मीर। डोडा जिले के भालेसा इलाके के कुछ हिस्सों और Bhaderwah भद्रवाह घाटी में शुक्रवार को मध्यम तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया।
Daggamar वाहनों के खिलाफ हुई सख्त कार्यवाही
Kedarnath Highway पर 9 मजदूरों की मौत
Bhaderwah में भूकंप से
अधिकारियों ने बताया कि Bhaderwah भद्रवाह में भूकंप से जानमाल को नुकसान पहुंचने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तड़के तीन बजकर 48 मिनट पर भद्रवाह में 3.7 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया।
भूकंप का केंद्र भद्रवाह के सात किमी उत्तर-पूर्व में था। भूकंप के झटके भद्रवाह घाटी, चिराला और भालेसा के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। कड़ाके की सर्दी के बावजूद लोग भूकंप आने पर अपने – अपने घरों से बाहर निकल आए।
Air India को सरकार देगी 23 सौ करोड़ की मदद