Breaking News

अच्छी तस्वीरें न भेजने पर भी जया ने अरशद को दिया था फिल्म में मौका, एक्टर ने किया दिलचस्प खुलासा

अभिनेता अरशद वारसी ने फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्माण अमिताभ बच्चन की कंपनी ‘एबीसीएल’ ने किया था। ‘तेरे-मेरे सपने’ में अरशद वारसी (Arshad Warsi) के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, प्रिया गिल और सिमरन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। हाल ही में अरशद वारसी अपनी पहली फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे किए।

अच्छी तस्वीरें न भेजने पर भी जया ने अरशद को दिया था फिल्म में मौका, एक्टर ने किया दिलचस्प खुलासा

जया बच्चन हैं अविश्वसनीय

अरशद वारसी पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान अपनी पहली फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के बारे में बात करते हुए बोले, ‘मैंने जया बच्चन को अपनी घटिया फोटो भेजी थी। मेरे पास पैसे नहीं थे कि मैं पोर्टफोलियो शूट करवाऊं। जो फोटो थे उन्हें ही मैंने भेज दिया था। उन्हीं फोटो को देखकर जया बच्चन ने मुझे अपनी फिल्म में कास्ट किया था। उन्होंने मेरा स्क्रीनटेस्ट तक नहीं लिया था। वे एक अविश्वसनीय महिला हैं।’

‘तेरे-मेरे सपने’ से पहले कभी नहीं की थी एक्टिंग

अरशद वारसी अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मैं जया बच्चन का शुक्रगुजार हूं। मैंने फिल्म ‘तेरे-मेरे सपने’ से पहले कभी भी एक्टिंग नहीं की थी। बाद में मैंने एक बार जया बच्चन से पूछा था कि मेरी घटिया फोटो देखकर भी आपने मुझे अपनी फिल्म में क्यों कास्ट किया। ऊपर से आपने तो मेरी एक्टिंग भी नहीं देखी थी।’

जया बच्चन को अरशद में दिखा था टैलेंट

अरशद वारसी पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं, ‘मुझे काफी समय तक समझ में नहीं आया था कि आखिर जया बच्चन ने मुझे अपनी फिल्म में क्यों लिया। बाद में एकबार उन्होंने बताया कि मैंने जो अपनी तस्वीरें उन्हें भेजी थी उनमें से सभी तस्वीरों में मेरे भाव अलग थे। जया बच्चन उन तस्वीरों को देखकर समझ गई थीं कि मैं एक्टिंग कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैं कैमरे के सामने बिल्कुल भी नहीं डरा हुआ था।’

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...