Breaking News

Under construction फ्लैट की जीएसटी हो सकती है कम

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 10 जनवरी को बैठक में Under construction निर्माणाधीन फ्लैट और मकानों पर जीएसटी की दर घटाकर 5 प्रतिशत करने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही लघु और मध्यम उद्योगों के लिए कारोबार छूट की सीमा भी बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जा सकता है।

Kapil Dev के नाम है आज भी ये रिकॉर्ड

Under construction सहित अन्य उत्पादों

निर्माणाधीन फ्लैट Under construction सहित अन्य उत्पादों की टैक्स श्रेणी जीएसटी काउंसिल ने 22 दिसंबर को हुई पिछली बैठक में 28 प्रतिशत टैक्स श्रेणी को और तर्कसंगत बनाते हुए 26 वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स की दर कम की है।
इस महीने वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 32वीं बैठक होगी।

राज्यों के वित्त मंत्री इस काउंसिल में शामिल हैं। इसकी पिछली बैठक के बाद जेटली ने कहा था कि अगली बैठक में आवासीय संपत्तियों के लिए टैक्स की दर तर्कसंगत बनाने और एमएसएमई के लिए छूट की सीमा मौजूदा 20 लाख रुपए से बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।
इसके अलावा काउंसिल में छोटे आपूर्तिकर्ताओं के लिए कंपोजीशन योजना पर भी विचार किया जा सकता है। लॉटरी पर जीएसटी दर तय करने और आपदा उपकर लगाने पर भी विचार किया जा सकता है।

 

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...